सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः वैदिक पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी को होती है. लेकिन हिंदू वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. सभी व्रत त्यौहार हिंदू कैलेंडर की तिथियों के आधार पर ही मनाए जाते हैं.
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस बार हिंदू नव वर्ष/ विक्रम संवत बहुत ही खास रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक लगभग 30 वर्षों बाद नववर्ष की शुरुआत शुभ राजयोग से होने जा रही है. 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष का पहला दिन रहेगा और इस दिन अमृत सिद्धि के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और शश राजयोग का अद्भुत संयोग बना रहा है. इस बार हिंदू नववर्ष के विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल होंगे और मंत्री शनिदेव होंगे. ऐसी स्थिति में पूरे साल सनी और मंगल देव का प्रभाव बना रहेगा.
शनि और मंगल की विशेष कृपा
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और शश राजयोग से हो रही है. इतना ही नहीं हिंदू नववर्ष के पहले दिन रेवती और अश्वनी नक्षत्र भी बन रहा है. इस दिन चंद्रमा गुरु की राशि मीन में होंगे और शनि देव कुंभ राशि में विराजमान होकर शश राजयोग का निर्माण भी करेंगे. इसके अलावा इस वर्ष में मंगल राजा रहेंगे और शनि देव मंत्री होंगे. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. किसी राशि पर सकारात्मक प्रभाव दिखेगा तो किसी राशि पर नकारात्मक प्रभाव दिखेगा. लेकिन तीन राशि ऐसी हैं. जिस पर शनि और मंगल की विशेष कृपा बनी रहेगी.
मेष राशिः मेष राशि के जातकों को नए अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में वृद्धि होगी. शनि और मंगल की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
मिथुन राशिः मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा. समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु राशिः धनु राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. नौकरी करने वाले जातक को सीनियर का साथ मिलेगा. परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.
.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 11:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.