ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक बार फिर यूपी के दौरे पर होंगे। एक हफ्ते में पीएम मोदी का यह दूसरा यूपी दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जबकि गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल और कैराना संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शनिवार को शाम चार बजे भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी रोड गाजियाबाद तक आयोजित एक रोड शो में शामिल होंगे। शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रफुल्लित जनता ने मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जनमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने पूरा मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि चार जून को जब परिणाम घोषित होगा तो विपक्षी दलों का उत्तर प्रदेश में कोई खाता भी नहीं खुलेगा।
प्रधानमंत्री के मंच पर होंगे: उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अप्रैल को सहारनपुर की धरती से वेस्ट यूपी के मतदाताओं को साधेंगे। मेरठ के बाद, वेस्ट यूपी में प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी सबसे बड़ी रैली होगी। प्रधानमंत्री की सहारनपुर रैली में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। पहले चरण में वेस्ट की सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर सहित आठ सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव है। यही कारण है कि इस चुनावी रैली पर सभी सियासी दलों की निगाहें लगी है।
दरअसल लोकसभा चुनाव में अपने 400 पार के नारे को हकीकत में बदलने को भाजपा कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। इसके लिए वह विकास के साथ-साथ जातीय गणित पर भी बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वैसे भी प्रधानमंत्री एक तीर से कई निशाने साधने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री की सहारनपुर रैली में उनके साथ यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिये प्रधानमंत्री के अलावा तीनों मुख्यमंत्री के लिये अलग अलग हेलीपेड बनकर तैयार हो गए हैं।