Is Gifting Perfume Bad: प्यार-मोहब्बत में पड़े लोग अक्सर एक-दूसरे को तौहफे देते हैं. वेलेंटाइंस डे हो या फिर कोई खास मौका. तौहफे ये जाहिर करते हैं कि आप किसी के लिए खास हैं. लेकिन क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो परफ्यूम गिफ्ट करते हैं. बाजार में आपको कई तरह के परफ्यूम गिफ्टिंग सेट भी मिल जाएंगे. हो सकता है ये परफ्यूम आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी को कुछ देर के लिए खुश कर दे, लेकिन आपका ये तोहफा आपके प्रेम में आगे आने वाले समय में खटास ला सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिष वास्तु विशेषज्ञ तथा दस महाविद्या गुरु, मृगेंद्र चौधरी से कि आखिर किसी को परफ्यूम गिफ्ट करना ज्योतिष व वास्तु की दृष्टि से क्यों खराब माना जाता है.
ज्योतिष क्या कहता है
एस्ट्रो गुरू मृगेंद्र चौधरी बताते हैं कि इत्र या परफ्यूम ( कोई भी सुगंधित पदार्थ) का संबंध शुक्र से होता है. शुक्र यानी वीनस का संबंध लव-रोमांस, सेक्शुयल हेल्थ, शारीरिक ऊर्जा, फिजिकल ब्यूटी से होता है. यानी अगर आपका शुक्र बढ़िया है तो आपकी ये सारी चीजें अच्छी होंगी. महिलाओं में उनकी ब्यूटी, बाल, चेहरे की सुंदरता सभी शुक्र पर निर्भर करती हैं. यदि आप परफ्यूम गिफ्ट करते हैं तो ये आपके शुक्र को प्रभावित करता है. जिसका शुक्र अच्छा नहीं होता है, उन्हें ईत्र का दान नहीं करना चाहिए. यदि आपकी जन्मपत्री में नीच का शुक्र है या शुक्र राहु के साथ बैठा हो, तो ऐसे व्यक्ति को हार्मोनल डिसबेलेंस की दिक्कत होती है.
परफ्यूम का संबंध शुक्र ग्रह से है.
वास्तु के अनुसार
जबकि वास्तु में इसका संबंध आग्नेय कोंण से होता है, साउथ-ईस्ट होता है. कैश फ्लो कम हो जाएगा, बेटियां का स्वास्थ्य खराब होता है, पुत्र नहीं होता. पुत्रियां होती हैं. अगर शुक्र खराब हो तो घर में आग लगने की संभ्ज्ञावना होता है, लेडीज की हेल्थ खराब होती है. यूट्रस में दिक्कत आ जाती है.
क्या होंगे यदि परफ्यूम गिफ्ट करेंगे
यदि आपका शुक्र नीच का है और आपने परफ्यूम गिफ्ट किया है या किसी को दिया है तो ऐसा व्यक्ति नशे की लत में या किसी भी चीज की लत में पड़ जाता है. शुक्र के वीक होने से हार्मोनल डिसबेलेंस हो सकता है जिससे नपुंसकता जैसे रोग भी हो सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपका शुक्र खराब है तो आपके पत्नी या गर्लफ्रेंड से संबंध खराब हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति का विवाह के भीतर इंट्रेस्ट धीरे-धीरे कम होने लगता है. वहीं ऐसी महिला की बात करें तो महिलाओं में सुंदरता से जुड़ी सभी परेशानी खराब शुक्र की पहचान हैं. आपके बाल जल्दी झड़ने लगते हैं, चेहरा मुर्झाने लगता है. शुक्र जिनका कमजोर होता है, उस महिला या पुरुष में किडनी स्टोन की परेशानी जरूर देखने को मिलती है. ऐसे लोगों का धीरे-धीरे प्रेम में लगाव या कहें आसक्ति कम होने लगती है.
जीवन में लग्जरी और उन्नति के लिए आपका शुक्र अच्छा होना चाहिए.
कमजोर शुक्र के लिए क्या उपाय करें पुरुष
ऐसी स्थति में इत्र का दान न कर के आपको कुछ स्वीट खिलाना चाहिए. सफेद रसगुल्ला, खीर, चीनी की रेवड़ी, पेठा, दही से बनी चीजें, शादीशुदा औरतों को ये खिलाना चाहिए. रजस्वला महिला को स्त्री. सिचल्वर की ज्वेलरी करें, डायमंड भी दे सकते हैं. ( डायमंड फिंगर को टच न करे)
कमजोर शुक्र के लिए क्या उपाय करें महिलाएं
महिलाएं अपनी शादीशुदा बहन या भाभी को सिंगार का सामान गिफ्ट करें. युवा शादीशुदा स्त्री को भी आप गिफ्ट कर सकते हैं. इत्र खुद को लगाएं. गुलाब का इत्र सबसे अच्छा रहेगा. माता लक्ष्मी को इत्र अर्पित करें.
.
Tags: Astrology, Gifts, Girlfriend, Husband-Wife fight
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 13:15 IST