नई दिल्ली. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ का कब्जा है. इस मूवी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और लोग हर दिन लोग बड़ी संख्या में इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म अब देशभर में 50 करोड़ आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है. जानिए आठवें दिन ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ने भारत में कितने करोड़ की कमाई की है.
सोमवार से ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जलवा बरकरार है. कलेक्शन करने के मामले में फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की अनूठी कहानी और पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है.
50 करोड़ के करीब पहुंची ‘द गोट लाइफ’
सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ने देशभर में 7.6 करोड़ की ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़, चौथे दिन 8.7 करोड़, पांचवें दिन 5.4 करोड़ की कमाई हुई. इसके बाद छठवें दिन फिल्म ने 4.4 करोड़ और सातवें दिन 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड के मुताबिक, ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ ने देशभर में 8वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की है. अब तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 47.10 करोड़ रुपये हो चुका है.
सच्ची घटना पर बनी है फिल्म
पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ मलयालयम भाषा में बनी है, लेकिन इसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने नजीब नाम के शख्स का किरदार निभाया है, जो रोजगार की तलाश में केरल से दूसरे देश जाता है, लेकिन वहां पर उसे गुलाम बना लिया जाता है.
‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर ब्लेसी ने किया है. इसमें अमाला पॉल, तालिब अल बलुशी, जिमी जीन लुइस और आरके गोकुल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
.
Tags: Bollywood news, Box Office Collection, Entertainment news., Malayalam film, Prithviraj Sukumaran
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 09:09 IST