फोन ठीक से न चले तो बहुत टेंशन रहती है. कभी इतना स्लो हो जाता है कि सारे काम ही रुक जाते हैं. कई बार समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए. इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि फोन पुराना होने लगता है तो फुल हो जाता है. फोन फुल हो जाने पर भी काफी धीमा चलने लगता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका फोन एकदम नया जैसा हो जाएगा. यहां हम बात कर रहे हैं फोन को रीसेट करने की.
एंड्रॉयड फोन को रिसेट करने के कई फायदे हैं. इससे फोन को एक फ्रेश स्टार्ट मिलेगा, बेकार की ऐप्स से छुटकारा मिलेगा. अगर फोन में किसी तरह का कोई मैलवेयर है तो उसका भी सफाया हो जाएगा. साथ ही साथ डिवाइस की स्टोरेज को भी क्लीन कर देता है.
फोन को रीसेट करने का ऑप्शन एंड्रॉयड में Factory Reset के नाम से मिलता है. ऐसे में अगर आप फोन को फ्रेश करके नए जैसा करना चाहते हैं या फोन को रिसेल करना चाहते हैं तो ये रीसेट करने का ऑप्शन सही साबित हो सकता है.
इससे पहले कि आप अपना फोन रीसेट करना शुरू करें, सुनिश्चित करें कि आपने अपना डेटा सुरक्षित रूप से कॉपी कर लिया है. इसके अलावा, यह न भूलें कि रीसेट प्रोसेस से गुजरने के लिए आपके डिवाइस में पर्याप्त बैटरी हो. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन को रिसेट कर सकते हैं.
Step 1-इसके लिए सबसे पहले आपको Setting ऐप पर जाना होगा, और फिर सिस्टम ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
Step 2-एक बार स्क्रोल करने के बाद आपको Reset का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
Step 3-अब Erase all data ऑप्शन पर टैप करें. कुछ डिवाइस में इस ऑप्शन का नाम ‘factory reset’ होगा.
Step 4-इसके बाद हो सकता है आपको PIN एंटर करना होगा.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 13:23 IST