ऐप पर पढ़ें
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में करीब 500 सालों के बाद भव्य राम मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई, जिसमें पीएम मोदी समेत हजारों लोग मौजूद रहे। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही भक्त बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोग राम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। इसमें विदेशी भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल हैं।
राम मंदिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अगले दिन आम भक्तों के लिए खुल गया था। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी पूजा-अर्चना की थी। इसके अलावा, मेहमानों की सूची में मनोरंजन, खेल, बिजनेस आदि जगत के तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे। इसके अगले दिन से ही लाखों की संख्या में भक्त भी रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे। औसतन रोजाना एक लाख लोग राम मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि रामनवमी वाले दिन भी बड़ी संख्या में भक्त राम मंदिर पहुंच सकते हैं।
अब तक राम मंदिर में दर्शन करने वाले डेढ़ करोड़ भक्तों में करीब एक लाख भक्त विदेशी भी हैं। यानी कि विदेशों से लोग भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान, लाखों-करोड़ों का चढ़ावा भी चढ़ रहा है। अनुमान है कि रामनवमी के दिन अयोध्या में करीब 40 लाख भक्त पहुंच सकते हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। होटलों, रेस्टोरेंट्स के भी निर्माण तेजी से हो रहे हैं, ताकि बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने और भोजन के लिए भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो।