ऐप पर पढ़ें
एनटीए ने 8, 9 और 12 अप्रैल को होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। जिन परीक्षार्थियों का एग्जाम 8, 9 और 12 अप्रैल को है, वे अपने एडमिट कार्ड jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 4, 5 और 6 अप्रैल को प्रस्तावित जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा आज 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए परीक्षा 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक हरेक दिन दो शिफ्टों में और पेपर 2 (बी आर्क/बीप्लानिंग) के लिए 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जेईई मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 297 शहरों के 544 केंद्रों पर आयोजित की जा रहा है। सेशन-2 के लिए कुल 12.57 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 75 फीसदी पहले ही जनवरी सत्र में बैठ चुके हैं।
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में साल में दो बार ( दो सत्रों में ) आयोजित होती है। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।
दोनों सत्रों की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।