नई दिल्लीः आदिवी शेष की आने वाली फिल्म ‘गुडाचारी 2’ का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर तेलुगू स्टार देश की वर्दी पहनेंगे और शूट करते नजर आने वाले हैं. इससे पहले वे संदीप उन्नीकृष्णनन पर बनी बायोपिक मेजर में भी आर्मी की यूनिफॉर्म में दिखे थे और अब वे गुडाचारी 2 में भी इसी जोश में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट तो अभी तक कनफर्म नहीं हुई है लेकिन ओटीटी पर इसकी खरीदारी का ऑफर 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को ‘जी2’ के नाम से भी जाना जाता है और इसे देखने के लिए मूवी लवर्स लंबे वक्त से इंतजार में हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म ने पहले ही अपने स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने के लिए कई ओटीटी प्लेटफार्मों का ध्यान आकर्षित किया है.
गुडाचारी 2 को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और बड़े पैमाने पर दर्शकों का इस पर अटेंशन जाने को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म साउथ को बड़े अमाउंट में खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं. हाल ही में पता चला है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से फिल्म के लिए मेकर्स को 150 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है. इससे पता चलता है कि फिल्म की कहानी में सच- मुच दम होगा और दर्शकों को अदिवि सेष के अभिनय पर भी पूरा भरोसा है. वहीं वनीता संधू इसमें लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वे ‘इवारू’ में भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे.
‘जी2’ यानी गुडाचारी 2 आदिवी सेष की मशहूर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है और यह फिल्म एक एक्शन स्पाई थ्रिलर है. फिल्म का निर्माण पीपुल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया है. ‘जी2’ का निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनेडी ने किया है.
.
Tags: South cinema, South cinema News, South indian actor, South Indian Movies
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 12:04 IST