ऐप पर पढ़ें
पहली बार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से बीटेक-एमटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धि ऑनलाइन बैंक एकाउंट में दर्ज कर दिया गया है। इससे छात्रों की राह आसान होगी। उन्हें अपने शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने और साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। जहां से चाहें वहां से अपने एकेडमिक बैंक क्रेडिट आईडी (एबीसी) से शैक्षिक रिकार्ड पेश कर सकेंगे। शैक्षिक सत्र 2023-24 में ट्रिपलआईटी ने अपने सभी पाठ्यक्रमों में सम्पूर्ण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) लागू कर दिया है। एकेडमिक बैंक क्रेडिट नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया है। नई शिक्षा नीति में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की सुविधा है।
हर साल परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को क्रेडिट मिल रहा है। अगर कोई छात्र किसी पाठ्यक्रम को बीच में छोड़कर दूसरे संस्थान में प्रवेश लेता है तो पूर्व की परीक्षाओं में प्राप्त क्रेडिट छात्र के खाते में जुड़ जाएंगे और पाठ्यक्रम पूरा होने पर कुल क्रेडिट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। संस्थान के चीफ प्रॉक्टर डॉ. अखिलेश तिवारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षिक सत्र 2022-23 के 715 और 2023-24 के 650 बीटेक-एमटेक छात्रों का शैक्षिक रिकार्ड एबीसी आईडी पर सत्यापन करके संस्थान ने अपलोड कर दिया है। दोनों सत्रों के कुल 1365 भावी टेक्नोक्रेट्सों का रिकॉर्ड आईडी पर दर्ज किया गया है। यह सभी छात्र अपने आईडी पर शैक्षिक रिकॉर्ड देख भी चुके हैं।
JEE Main : मिलिए उस जेईई मेन टॉपर से, जो IIT बॉम्बे के BTech प्लेसमेंट में बैठा ही नहीं
संस्थान सभी छात्रों का तैयार करा रहा अपार आईडी
प्रयागराज। यूजीसी के निर्देश के बाद संस्थान सभी छात्रों का ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्टर (अपार आईडी) तैयार कर रहा है। देश के सभी छात्र-छात्राओं की एक यूनिक आईडी कार्ड हो जिसमें स्टूडेंट्स की पूरी शैक्षणिक डिटेल शामिल हो। एकेडमिक जानकारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की स्पोर्ट्स एक्टिविटी का रिकॉर्ड अचीवमेंट सहित अन्य विवरण शामिल होंगे।