लखनऊ: समाजवादी पार्टी में प्रत्याशी की घोषणा के बाद फिर उसे बदलने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस बार सपा मेरठ सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदलने जा रही है। समाजवादी पार्टी ने पहले भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। बाद में भानु प्रताप का टिकट काट कर उनकी जगह सपधना से पार्टी विधायक अतुल प्रधान को टिकट दिया गया। अतुल प्रधान ने बुधवार को मेरठ से नामांकन भी दाखिल कर दिया लेकिन अब कहा जा रहा है कि सपा अतुल प्रधान की जगह पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता को लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है।
नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। अतुल प्रधान की जगह पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी को अगर पार्टी उम्मीदवार बनाती है तो आज वे पर्चा दाखिल कर सकती हैं। इससे पहले बुधवार को अतुल प्रधान ने नामांकन दाखिल किया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा किया। मैं एक बार फिर जनता के बीच जाऊंगा।