नई दिल्ली. पिछले हफ्ते Nothing ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को पेश किया था. 12 मार्च को इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. अब कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि इस फोन को पहली सेल में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. केवल 60 मिनट में ही इसके 60,000 यूनिट्स अलग-अलग चैनल से बिक गए. ये पहली सेल फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और दूसरे लीडिंग आउटलेट्स के जरिए आयोजित की गई थी.
कंपनी द्वारा Nothing Phone (2a) के बेस मॉडल की बिक्री बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर की गई थी. रेगुलर प्राइस की बात करें तो Nothing Phone (2a) के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: 8GB RAM वाले फोन ने मचाई तबाही! 20 हजार से कम में मिल जाएगी 44W की चार्जिंग, 2 कैमरे
Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (2a) में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 12GB तक रैम 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
.
Tags: 5G Smartphone, Nothing Ear 1, Tech news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 06:54 IST