ऐप पर पढ़ें
कन्नौज में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंच से सपा नेता मनोज दीक्षित के सांसद सुब्रत पाठक पर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ गया है l इस पूरे मामले को लेकर सांसद सुब्रत पाठक ने पत्रकार वार्ता कर पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अखिलेश उनकी हत्या करवाना चाहते हैं l सांसद के बयान के बाद सियासी हलकों में भूचाल मचा है l
मंगलवार को कन्नौज में सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था l इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई कद्दावर नेता मंच पर मौजूद थे l इसी दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मनोज दीक्षित ने सांसद सुब्रत पाठक पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक बयान दे दिया l इस बयान पर संज्ञान लेते हुए आयोग की वीडियो सर्विलांस टीम ने सदर कोतवाली में सपा नेता पर अचार संहिता उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज कराई l जिसमे कहा कि मंच से उन्होने भड़काऊ बयान दिया और सांसद को धमकाने की बात भी कही l
इस मामले में बुधवार को सांसद सुब्रत पाठक ने पत्रकार वार्ता कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम उनकी हत्या करवाना चाहते हैं l साथ ही कहा कि मंच से उनकी सह पर ही सपा नेता ने मर्यादा लांघते हुए अनाप शनाप बयानबाजी की है l उन्हें जान से मारने की धमकी दी l साथ ही उनपर तमाम झूठे आरोप सपा मुखिया ने भी लगाए हैं l उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सपा मुखिया ही होंगे l सांसद के इस बयान के बाद सियासी हलकों में भूचाल आ गया है l
सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश के सामने धमकी दी जाती रही और वह ताली बजाते रहे। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि अखिलेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उनके मंच से बिना उनके इशारा किए कोई कुछ बोल ही नहीं सकता है। सुब्रत पाठक ने कहा कि 2014 में उनकी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने और 2019 में उनके कन्नौज से लड़ने की घोषणा के बाद भी मेरे आ जाने के कारण ही वह मेरी जान माल को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
कहा कि एक तरह से कल मंच से धमकी दी गई कि मैं चुनाव न लड़ूं। मैं अपना पर्चा वापस ले लूं। इसके साथ ही सुब्रत पाठक में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अखिलेश की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और अराजकतावादी जो राजनीति कन्नौज में जो शुरू की थी, उसके खिलाफ लड़कर आज यहां तक पहुंचा हूं। मैं डरने वाला नहीं हूं।