नई दिल्ली. भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी ने सबसे तेज स्मैश लगाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 565 किमी प्रति घंटे की स्पीड से स्मैश जमाया है. यानी सात्विक के स्मैश की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा थी. सात्विक ने मलेशियाई खिलाड़ी टैन बून हेओंग का रिकॉर्ड तोड़ा है. हेओंग ने 10 साल पहले 2013 में 493 किमी प्रति घंटे की स्पीड से स्मैश मारा था. सात्विक मेंस डबल्स में अपने जोड़ीदार चिराग शेट्टी के साथ उतरते हैं. हाल ही में उन्होंने चिराग के साथ इंडोनेशिया ओपन-1000 का खिताब जीता था.
महिला वर्ग में सबसे तेज स्मैश का रिकॉर्ड मलेशिया की टेन पियर्ली के नाम है, जिन्होंने 438 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शॉट लगाया था. इस मौके पर जापान की स्पोर्ट्स गुड्स कंपनी योनेस ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि योनेक्स बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और टेन पियर्ली ने मेंस और वुमेंस बैडमिंटन में सबसे तेज स्मैश के साथ नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
बजरंग पूनिया और विनेश को मिली बड़ी खुशखबरी, एशियन गेम्स में सीधा एंट्री, बिना ट्रायल जाएंगे चीन
बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में मिली अंतरिम जमानत, जानें कब होगी अगली सुनवाई?
वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ये कोशिश 14 अप्रैल, 2023 को हुई थी, जिसकी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल जजों ने पुष्टि की है. सात्विक ने यह स्मैश जापान के सोका में योनेक्स फैक्टरी जिम्नेजियम में लगाया था.
इस बीच, सात्विक अपने जोड़ीदार चिराग शेट्टी के साथ कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के सुपक जोमकोह और किट्टीनुपोंग केद्रन की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अगर सात्विक-चिराग कोरिया ओपन जीत जाते हैं तो विश्व रैंकिंग में ये जोड़ी दूसरे स्थान पर आ जाएगी.
.
Tags: Badminton, Satwiksairaj Rankireddy, Sports news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 20:52 IST