ऐप पर पढ़ें
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज में थे। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ दिया कि अखिलेश भड़क गए। हालांकि खुद पर काबू रखते हुए पत्रकार से इतना ही कहा कि तुम्हारे लिए तो यही शब्द है चंदूखाने की गप। चंदूखाने की गप क्यों छोड़ते हो। इस दौरान अखिलेश ने कन्नौज से खुद उतरने के सवाल पर खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में ऐसी बातें भी कह दीं जिससे लगता है कि अखिलेश यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि कौन कहता है वह कन्नौज छोड़ रहे हैं, यह तो मेरा घर है। अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
अखिलेश यादव उस समय भड़क गए जब एक पत्रकार ने पूछ लिया कि पहले हेमंत सोरेन फिर अरविंद केजरीवाल क्या अगला टारगेट अखिलेश यादव हैं। इतना सुनते ही अखिलेश का चेहरा लाल हो गया। खुद पर काबू करते हुए होठों पर हल्की मुस्कान बिखेरते हुए पत्रकार से ही उल्टा पूछ लिया चंदूखाने की गप क्यों छोड़ते हो। आगे सवाल का जवाब यह कहते हुए दिया कि तुम्हारे लिए तो यही शब्द है चंदूखाने की गप।
कन्नौज से प्रत्याशी पर खुलकर बोलने से परहेज
अटकलें लगाई जा रही थीं कि मंगलवार को अखिलेश कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं लेकिन वह कुछ भी साफ बोलने से परहेज कर गए। भाजपा पर प्रहार कर उन्होंने कार्यकर्ताओं को जरूर भरोसा दिलाने की कोशिश की कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि इस बार 400 पार लेकिन भाजपा इस बार 400 सीटों पर हारने वाली है। अखिलेश ने इलेक्टोरल बांड को लेकर भाजपा पर जबरन चंदा वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से वसूली करा रही है। बांड के जरिए आठ हजार करोड़ की वसूली का आरोप लगाया।
नवरात्र पर प्रत्याशी की घोषणा करेंगे
पत्रकारों के कन्नौज से सपा प्रत्याशी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सामने दिख नहीं रहा है, हालांकि सिर्फ इशारा करके वह बात घुमा गए। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। बोले- भाजपा प्रदेश में 80 सीटें जातने का दावा कर रही है लेकिन अंदर से उसके नेता घबराए हुए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि यूपी की जनता जब स्वागत करती है तो दिल खोलकर करती है और जब विदाई करती है तो भी धूमधाम से। इस बार भाजपा की विदाई पूरी धूमधाम के साथ करेगी।
यूपी की सभी 80 सीटों पर हराएंगे
सपा सुप्रीमो ने कहा, यूपी की सभी 80 सीटों पर वह भाजपा को हराने जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार कहीं चूक न हो, क्योंकि इस बार चूके तो संविधान नहीं बचेगा। सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गाड़ियां पलटाने और जहर देकर हत्या करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्रियों को जेल भेजकर भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है।