दिल्ली शराब घोटाला मामले में तो केजरीवाल की सरकार पहले से ही फंसी हुई है और सीएम सहित कई नेता जेल में हैं। अब इसके बाद ईडी ने दिल्ली में हुए जल बोर्ड घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें ईडीने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के तत्कालीन मुख्य अभियंता जगदीश कुमार अरोड़ा और उनकी पत्नी अलका अरोड़ा, इंटीग्रल स्क्रू इंडस्ट्रीज के मालिक अनिल कुमार अग्रवाल की 8.80 करोड़ रुपये की कुल कीमत वाली विभिन्न अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। ईडी ने कहा है कि जगदीश कुमार अरोड़ा और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत उप-ठेकेदार) और एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीजेबी के ठेकेदार)। अचल संपत्तियां दिल्ली में स्थित हैं, जिन्हें कुर्क किया गया है।