नई दिल्ली. बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट बिना ट्रायल्स दिए ही सीधे एशियन गेम्स में जाएंगे. इन दोनों पहलवानों को ट्रायल्स से छूट देने के खिलाफ पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हम ये तय नहीं करेंगे कि कौन बेहतर पहलवान है? हम सिर्फ यह देखेंगे कि सेलेक्शन के दौरान सही प्रक्रिया का पालन हुआ है या नहीं?
अंतिम पंघाल और सुजीज कलकल ने बिना ट्रायल्स के पुनिया और फोगट के सीधे एशियन गेम्स में एंट्री को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पंघाल मौजूदा U20 विश्व चैंपियन हैं और कलकल U23 एशियाई चैंपियन हैं. दोनों युवा पहलवानों ने कहा था कि वे एएशियन गेम्स में एंट्री के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने इस साल किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है और राष्ट्रीय शिविर में भी हिस्सा नहीं लिया है.
पहलवानों की याचिका में कहा गया है कि बजरंग पुनिया और विनेश आखिरी बार 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में उतरे थे और ऐसे में किसी इंटरनेशनल इवेंट के लिए एथलीट का चयन बिना ट्रायल के करना उस पहलवान या एथलीट के लिए पक्षपातपूर्ण है जो लगातार मेहनत कर रहा है.
.
Tags: Bajrang punia, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 18:31 IST