नई दिल्ली. बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को दिल्ली ट्रायल हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने इन दोनों पहलवानों को एशियन गेम्स के लिए ट्रायल से छूट देने के खिलाफ दो पहलवानों अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका को खारिज कर दिया था. यानी अब बजरंग और विनेश बिना ट्रायल्स दिए सीधे एशियन गेम्स के लिए जाएंगे. कोर्ट के इस फैसले के बाद अंतिम पंघाल का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि हमें भी बाहर जाकर मेडल जीतने का मौका मिलना चाहिए.
अंडर-20 ऐज ग्रुप में वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल करने वालीं अंतिम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, मैं आगे जाऊंगी और इस विषय में बात करूंगी. एक बार हमें भी बाहर भेजकर देखो तो सही. मैंने भी मेडल जीता है. ऐसा नहीं है कि मैंने कुछ नहीं किया है. मैं भी विश्व चैंपियन बनी हूं तो हमें भी एक बार बाहर जाने का मौका मिलना चाहिए. अगली बार फिर वो मेडल जीत जाएंगे. वो तो अच्छे हैं, हम कहां जाएं और कैसे ये बताएं कि हम भी अच्छे हैं.
जबतक न्याय नहीं मिलेगा लड़ाई जारी रहेगी: अंतिम
उन्होंने आगे कहा, “विनेश फोगाट से तो मैंने बस यही कहा था कि वो भी ट्रायल्स दें और उसमें जो जीते, वो एशियन गेम्स के लिए जाए. हमारे साथ बहुत अन्याय हो रहा है. जबतक न्याय नहीं मिल जाता है, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मैं जीतने के लिए 100 फीसदी दूंगी. हम इतने सालों से प्रैक्टिस कर रहे, तो उन्हें सीधे भेजने का क्या मतलब? क्या हम भी प्रैक्टिस करना छोड़ दें.”
VIDEO | “We should also be given an opportunity to go out and compete for medal. That’s why I asked that Vinesh Phogat must also appear for trial and whosoever wins should get qualified,” says Antim Panghal after challenging the exemption garnted to wrestlers Vinesh Phogat and… pic.twitter.com/a1OomuBWF6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2023
हाई कोर्ट का फैसला आने के कुछ वक्त बाद ही अंतिम ने अपने सभी बाउट जीतते हुए 53 किलो (फ्री स्टाइल) भार वर्ग का ट्रायल्स जीत लिया. इसके बाद उन्होंने कहा, “मैंने ट्रायल्स जीता है. फिर मैं क्यों स्टैंडबाय प्लेयर हू? मैंने को ट्रायल जीता है, जिसने इसमें हिस्सा नहीं लिया, उसे स्टैंडबाय रखना चाहिेए. मेरी याचिका खारिज हो गई है लेकिन मैं यहीं नहीं रूकूंगी. मेरी लड़ाई जारी रहेगी और सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी.”
बजरंग-विनेश बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में जाएंगे, हाई कोर्ट ने पहलवानों की याचिका खारिज की
इससे पहले, मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कहा कि अदालत इस बात का फैसला नहीं करेगी कि बेहतर पहलवान कौन है? कोर्ट सिर्फ ये देखेगी कि एशियन गेम्स के लिए पहलवानों के सेलेक्शन के लिए पहले से तय प्रक्रिया का सही से पालन हुआ है या नहीं. विनेश फोगाट और पुनिया को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एडहॉक कमेटी द्वारा एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया गया, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी है.
.
Tags: Bajrang punia, MP Brij Bhushan Sharan Singh, Vinesh phogat, Wrestling
FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 22:10 IST