ऐप पर पढ़ें
Heat Wave in Up: तेजी से बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने गर्मी के प्रभाव और इसके कारण उत्पन्न होने वाले रोगों के प्रबंधन और प्रभावी तैयारी को लेकर सोमवार को सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं। गर्मी जनित रोगों से बचाव के साथ ही उपचार के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है। गर्मी जनित रोगों की नियमित निगरानी होगी और रोज शाम 4 बजे तक इसकी रिपोर्ट भेजनी होगी।
गर्मी के कारण बीमार लोगों को चिन्हित करने के साथ ही इस कारण होने वाली मौत की सूचना भी तत्काल देनी होगी। सभी जिलाधिकारियों, अपर स्वास्थ्य निदेशकों, सीएमओ और सीएमएस को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। गर्मी से बचाव के लिए अंर्तविभागीय गतिविधियों के जरिए भीड़ वाले स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचने को शेल्टर्स की व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले, हीट वेव से बचाव के लिए स्कूली बच्चों और जनमानस के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है।
इस बार रहेगी अधिक गर्मी
दरअसल केंद्र सरकार ने फरवरी माह में ही यूपी सहित देश के कई हिस्सों में मार्च से मई के बीच इस साल अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जताई थी। प्रमुख सचिव ने चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों का प्रशिक्षण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। जिलों को इसकी सूचना मुख्यालय को भी देनी होगी। अस्पतालों में जरूरी दवाओं, उपकरण, शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।