दीपक पांडेय/खरगोन. इस वर्ष भी नाग पंचमी पर्व पर, खरगोन जिले में नि:शुल्क कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है, जैसा हर वर्ष होता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन मंडलेश्वर में स्थित स्कूल मैदान पर किया जाएगा, जिसमें छोटे-बड़े, देशी कुश्ती के प्रेमी, लगभग 21 जोड़े भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के पीछे दूसरी सबसे पुरानी श्री ॐ बजरंग व्यायामशाला समिति का संघटन है, जो पिछले 21 वर्षों से मंडलेश्वर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है. इस बार यह दंगल का 22वां वर्ष होगा और दंगल समिति इसकी तैयारी करने में पूरी तरह से मग्न होकर लगी हुई है.
समिति के प्रबंधक, राजेश श्रीवास, बताते हैं कि 21 साल पहले जिले की श्री ॐ बजरंग व्यायामशाला समिति (अखाड़ा) ने मंडलेश्वर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. आरंभ में, स्थानीय पहलवान और आसपास के पहलवान यहां जोर आजमाने में लगे थे, लेकिन अब खरगोन जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों से भी पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेने आते हैं. यह प्रतियोगिता मिट्टी में देशी स्वरूप में आयोजित होती है, जहां पहलवानों के देशी दावपेंज देखने का अवसर मिलता है.
21 से 30 कुश्तियां होंगी
21 अगस्त को नाग पंचमी पर्व पर होने वाली देशी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में, महाराष्ट्र से हिंद केसरी रोहित पटेल और मध्य प्रदेश के हरदा से देवेंद्र बिश्नोई अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनकी उपस्थिति में लगभग 21 से 30 कुश्तियां होने की संभावना है. वर्तमान में प्रतियोगिता के लिए पहलवानों के नामों की प्रविष्टि समिति द्वारा की जा रही है, और यह प्रतियोगिता 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
किसी भी उम्र के लोग ले सकते है हिस्सा
राजेश बताते हैं कि इस प्रतियोगिता में उम्र के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है. किसी भी उम्र के पहलवान आपस में जोर आजमाने का अवसर पाएंगे. दंगल के प्रमोट के लिए जिले भर में पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं और दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी अखाड़ा प्रमुखों और पहलवानों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. गौरतलब है कि खरगोन जिले के सनावद, चोली और अन्य शहरों में भी कुश्ती दंगल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, लेकिन मंडलेश्वर में आयोजित दंगल सभी में पुराना है. इसी वजह से यहां दंगल की देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. पिछले वर्ष महिला पहलवानों ने इस दंगल में भी 6 जोड़ों के साथ जोर आजमाया था.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 11:06 IST