Govt Jobs 2024: ज्यादातर उम्मीदवार चाहते हैं कि उनकी सरकारी नौकरी लग जाए, क्योंति कई वजह से सरकारी नौकरियां आपको बेहतर करियर की राह पर ले जा सकती हैं। सरकारी नौकरियों में हाउसिंग, हेल्थ इंश्योरेंस, एंप्लॉयमेंट सिक्योरिटी आदिया सुविधाएं मिलती है। जो उम्मीदवार इस साल सरकारी नौकरी की चाहत रख रहे हैं, उनके लिए हम अच्छा मौका लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इस हप्ते कहां- कहां सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती
स्टाफ सिलेक्शन (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर ( (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदक आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल रात 11 बजे तक है। वहीं फीस के भुगतान करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। आवेदन में करेक्शन करने के लिए विंडो 22 और 23 अप्रैल तक खुली रहेगी। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के 968 पदों को भरा जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों निकली भर्ती
टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार टीआरबी, टीएन की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम सेअसिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल, 2024 तक है।
TNPSC CCSE 1 ग्रुप 1 सर्विस
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा-I (ग्रुप-I सर्विस) में पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा के लिए आवेदन 27 अप्रैल तक जमा करने होंगे। जो उम्मीदवार ये परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, असिस्टेंट कमीश्नर ऑफ कमिर्शियलट टैक्सेस समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।
तेलंगाना टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TS TET 2024) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर शुरू हुई। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। टीएस टीईटी पेपर 1 और 2 परीक्षाएं 20 मई से 3 जून तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। हॉल टिकट 15 मई से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन की है, वह इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UP मेट्रो में भर्ती
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने असिस्टेंट मैनेजर और अन्य 439 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर समेत , जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर, अकाउंट असिस्टेंट और मेंटेंनर जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी।