नई दिल्ली. साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कहर बरपा रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म का डंका बज रहा है. तीन दिनों में ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने देशभर में 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, अब इसके वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है जिसके मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया.’
देशभर में बटोर लिए इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने तीसरे दिन यानी शनिवार को हिंदी सहित सभी भाषाओं में 7.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह मूवी ने तीन दिनों मे देशभर में अब तक 21.6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ की कहानी बेन्यामिन के उपन्यास आदुजीविथम पर आधारित है. यह फिल्म केरल के नजीब नामक व्यक्ति की सच्ची कहानी बताती है, जो 90 के दशक की शुरुआत में रोजगार के लिए खाड़ी देश चला गया था, लेकिन वहां जाकर उसकी हालत बदतर हो जाती है. वह खुद को एक गुलाम की तरह पाता है और फिर अपने घर वापस लौटने के लिए तरसता है.
‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर ब्लेसी ने किया है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा फ्रेंच एक्टर जिमी जीन लुइस, अरब एक्टर तालिब अल बलुशी, अमाला पॉल और आरके गोकुल ने काम किया है. ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ पर काम साल 2008 में शुरू हुआ था और 16 साल में बनकर 28 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
.
Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Malayalam film, Prithviraj Sukumaran, South cinema News
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 17:05 IST