ऐप पर पढ़ें
Bihar Board Matric result kab aayega : बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट results.biharbardonline.com or bsebmatric.org पर आज जारी होगा। इसके अलावा नीचे दिए गए लाइव हिन्दुस्तान के लिंक पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। अगर भारी ट्रैफिक के कारण रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट धीमी गति से चलती है, तो स्टूडेंट्स अपना परिणाम आसानी से लाइव हिन्दुस्तान पर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने पर आपको मोबाइल पर सीधा रिजल्ट मिले, इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इतनी अधिक संख्या में स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए लाइव हिन्दुस्तान यह सुविधा स्टूडेंट्स को दे रहा है। यहां स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोल कोड भर पास और फेल का पता कर सकते हैं, फाइनल मार्क्सशीट बाद में स्कूल से ली जा सकेगी।
Live अपडेट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष नतीजे जारी करेंगे। नतीजे जारी होने के साथ कईअपडेट्स भी मिलेंगे, जैसे टॉपर्स की लिस्ट, जिलेवार टॉपर्स, पास फीसदी, छात्रों और छात्राएं का पास फीसदी आदि। आपको बता दें कि नतीजों का 16 लाख स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है। दसवीं की कक्षा स्टूडेंट्स के लिएअहम भाग होता है। यही सें उनके करियर की दिशा तय होतीी है। इसलिए नतीजों के बाद आराम से अपने अंकों और दिलचस्पी के आधार पर कियर का चुनाव करें।बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 कैसे देखें
बोर्ड की वेबसाइट,results.biharbardonline.com या bsebmatric.org पर जाएं
होम पेज पर दिए गए कक्षा 10वीं रिजल्ट लिंक को खोलें।
अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें।
सबमिट करें और अपना बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट देखें।
बिहार बोर्ड परिणामों पर नवीनतम अपडेट जैसे पास प्रतिशत, बीएसईबी मैट्रिक टॉपर्स के नाम देखें।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, – biharboardonline.bihar.gov.in
– results.biharboardonline.com पर जाना होगा।
लाइव हिंदुस्तान पर रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक आप सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकेंगे।