परमजीत कुमार/देवघर. अप्रैल का महीना ज्योतिष शास्त्र के दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस माह कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस कारण कई वर्षों के बाद शुभ योग का भी निर्माण होने जा रहा है. 9 अप्रैल को बुध ग्रह वक्र अवस्था में मीन राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से ही शुक्र और सूर्य विराजमान रहने वाला हैं. बुध, शुक्र और सूर्य की युति कई शुभ योग का निर्माण करने वाली है, जिसके प्रभाव से कई राशियों की किस्मत बदलने वाली है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि मीन राशि में 9 अप्रैल को बुध, शुक्र और सूर्य की युति बनने जा रही है. शुक्र और बुध की युति लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करने जा रही है, वहीं सूर्य और बुध की युति बुधादित्य राजयोग का निर्माण करने जा रही है. करीब 100 वर्षों के बाद एक साथ लक्ष्मी नारायण योग और बुधादित्य राजयोग एक साथ बनने जा रहा है. इसका प्रभाव खासकर तीन राशियों पर पड़ेगा, जिनकी किस्मत बदल सकती है.
इन राशियों पर ये होगा असर
कर्कः इस राशि के जातकों पर इन दोनों राजयोगों का बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आर्थिक परेशानियां दूर होने वाली हैं. खर्च कम और आय ज्यादा होगी, जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. पहले से स्वास्थ्य और बेहतर हो जाएगा. घर में खुशी का माहौल रहने वाला है. संतान इच्छुक दंपति को संतान की प्राप्ति हो सकती है.
सिंहः इस राशि वालों के ऊपर भी राजयोगों का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा. प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता का योग बन रहा है. प्रेम संबंध मामलों में परिवार के सहयोग से आपको सफलता मिल सकती है. अविवाहित लोगों के लिए विवाह का योग बन रहा है. सुख सज्जा में वृद्धि होने वाली है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपको अच्छा खासा लाभ होने वाला है.
मीनः क्योंकि लक्ष्मी नारायण योग और बुधादित्य राजयोग मीन राशि में ही बनने जा रहा है, जिसके कारण मीन राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. भूमि, भवन या वाहन खरीदने का योग है. व्यापार में जितना धन निवेश करते हैं, उससे ज्यादा मुनाफा होगा. नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 10:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.