अर्पित बड़कुल / दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में वाटर सेट परियोजना 10 ग्राम पंचायतों में सुचारू रूप से चल रही है. किसानों को मात्र 50 रुपये प्रति दिन कृषि यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर 50 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत पांजी में कस्टम हायरिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो निर्माण कार्य लगभग 2 माह में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.
इस सेंटर से जुड़कर किसानों को उन्नत बीज, दवाइयों का समय समय पर छिड़काव, नई नई तकनीके और न्यूनतम दर खाद बीज किसानों को मुहैया कराया जाएगा. जिससे किसानों की आय तो दोगुनी होगी ही इससे स्वसहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा.
किसानों को बीज और कृषि यंत्र मुहैया किया जाएगा
तेंदूखेड़ा मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनीष बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेलखंड इलाके में दमोह जिले की तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत पहली ज. पं. होगी जो 50 लाख रुपये की लागत से कस्टम हायरिंग सेंटर बनाया जा रहा है जिसमे कृषि उपकरण, उद्यानिकी संबंधी उपकरण रखे जाएंगे उन्नत किस्म के बीजों की भी उपलब्धता रहेगी. साठी बाजार दर से सबसेन्यूनतम दर जो होगी पर दर पर किसानों को बीज और कृषि यंत्र मुहैया कराए जाएंगे.
कृषि उपकरण मिलने से किसानों को मिलेगा राहत
इतना ही नहीं बल्कि देखरेख का जिम्मा ग्राम पंचायत होगा लेकिन इस प्रयोग का रिमोड कंट्रोल स्वसहायता समूह की महिलाओ के हाथों में होगा इससे महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा इस सेंटर में काम करने वाली कर्मचारी समूह की महिलाएं ही होंगी डीजलकिसान का खुदका होगा साथ ही यदि किराए पर दिए उपकरणों में कुछटूटफूट होती है तो उसकी जबाबदारी किसान की होगी इतना ही नहीं बल्कि छोटे रकवे का किसानों हो या फिर बड़े रकवे का दोनों ही किसानों को एक ही दाम पर कृषि उपकरण किराए पर दिए जाएंगे कम दामो पर कृषि उपकरण मिलने से किसानों को राहत भी मिलेगी.
.
Tags: Damoh News, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 3, 2023, 12:48 IST