UP Top News Today 30 March 2024: :मुख्तार अंसारी में भारी भीड़ उमड़ी है। थोड़ी देर में मुख्तार का शव सुपुर्दे खाक हो जाएगा। कब्रिस्तान पर दरवाजा खुलते ही भारी भीड़ पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर पहुंच गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से भीड़ पर काबू पाया। घरवाले भी लोगों को समझाते नज़र आए1 इस वक्त भी कब्रिस्तान के बाहर बहुत बड़ी भीड़ मौजूद है। पुलिस ने परिवार के लोगों से बातचीत करके तय किया था कि सिर्फ परिवार के लोग ही अंतिम संस्कार के दौरान कब्रिस्तान में रहेंगे। पुलिस किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए उनके बेटे और विधायक अब्बास अंसारी ने कोर्ट से इजाजत मांगी थी जो नहीं मिली। मुख्तार के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पत्नी आफशां अंसारी के आने की संभावना के मद्देनज़र पुलिस घर से कब्रिस्तान तक कड़ी निगरानी रखे हुए है।
बहुचर्चित राहुल मद्धेशिया अपहरण केस में फरार चल रहे पूर्वमंत्री अमरमणि की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई तय हो गई है। एमपी-एमएलए कोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई शनिवार को होगी। मामले की विवेचना कर रही कोतवाली पुलिस ने कुर्की के लिए एसपी के माध्यम से दोबारा मजिस्ट्रेट व रिसीवर की तैनाती के लिए कमिश्नरेट व डीएम लखनऊ व महराजगंज को पत्र भेजा गया है। अपहरण केस का ट्रायल सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में चल रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया था कि फरार अभियुक्त अमरमणि की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर पुलिस कुर्की कुलिंदा अगली सुनवाई पर 30 मार्च को प्रस्तुत करे। हाईकोर्ट में 20 मार्च को ही अमरमणि की मोहलत यााचिका खारिज हो चुकी है। शहर कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि अमरमणि की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की तैयारी पूरी हो गई है। जैसे ही मजिस्ट्रेट और संपत्ति के लिए रिसीवर की तैनाती हो होगी, तुरंत 83 की कार्रवाई करा दी जाएगी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
मुख्तार की मौत बनेगी तुष्टिकरण का जरिया? सियासत गर्माने की कोशिश
बांदा जेल में मुख्तार आंसारी की मौत को लेकर यूपी-बिहार के सियासी दलों ने एक साथ विरोध कर सहानुभूति की सियासत को गर्माने की कोशिश की है। भाजपा इस मुद्दे पर सधी हुई प्रतिक्रिया दे रही है। वहीं विपक्षी दल सपा, आरजेडी, कांग्रेस व बसपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में जबकि चुनाव प्रक्रिया चालू है, बड़ा सवाल है कि क्या सियासी दलों की मंशा के मुताबिक मुख्तार की मौत का मुद्दा मुस्लिम वोटों के तुष्टीकरण का सबब बनेगा?
मुख्तार की मौत बनेगी तुष्टिकरण का जरिया? सियासत गर्माने की कोशिश
यूपी में आज आंधी के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुक्रवार से प्रदेश में दिखने लगा। मौसम विभाग के अनुसार इसका असर शनिवार को लखनऊ तक पहुंच सकता है। ऐसे में कुछ एक इलाकों में बूंदाबांदी या तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार ईरान के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव में आया। अब इसको राजस्थान के ऊपर बने उत्प्रेरित चक्रवाती हवा की मदद मिलने लगी है।
यूपी में आज आंधी के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
क्या था 2000 ईंटों का मामला? एक बुजुर्ग ने उड़ा दी थी मुख्तार की नींद
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का अंत इस तरह से होगा, किसी ने सोचा भी नहीं होगा। एक समय में पूरे यूपी में धाक जमाने वाले बाहुबली की मौत जेल के अकेलेपन में हो गई। उसके जनाजे में पत्नी और बेटा भी शामिल नहीं हो पाए। मुख्तार अंसारी के खिलाफ जमीन कब्जाने का पहला मामला रेलवे के एक रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी हरीश चंद्र विश्वकर्मा ने दर्ज करवाया था।
क्या था 2000 ईंटों का मामला? एक बुजुर्ग ने उड़ा दी थी मुख्तार की नींद
बिजली कनेक्शन देकर सिस्टम पर दर्ज करना भूले, लापरवाही पर एक्शन, सस्पेंड
बिजली विभाग के कार्यकारी सहायक यानी एग्रीमेंट बाबू की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जांच में पता चला कि एक वर्ष पहले दिए गए बिजली कनेक्शन का ब्यौरा विभाग के ऑनलाइन कंम्यूटर सिस्टम पर दर्ज ही नहीं किया। ऐसे में उपभोक्ता के नाम से एक साल तक बगैर बिल के बिजली इस्तेमाल करते रहे और विभाग को राजस्व का चूना लगता रहा।
बिजली कनेक्शन देकर सिस्टम पर दर्ज करना भूले, लापरवाही पर एक्शन, सस्पेंड
यूपी से इन हालात में भागा था मुख्तार अंसारी, पंजाब में तैयार किया था गैंग
माफिया मुख्तार अंसारी ने यूपी से वर्ष 1991 में फरार होने के बाद पंजाब में राजनीतिक संरक्षण में पनाह ली थी। यहीं पर पंजाब, दिल्ली और वेस्ट यूपी के अपराधियों के साथ मिलकर मुख्तार अंसारी ने इंटर स्टेट गैंग बनाया और राजनीतिक हत्याएं तक कीं। मुख्तार अंसारी और उसके दोनों करीबियों मुन्ना बजरंगी और जीवा की मौत के बाद अब उसका गैंग भी खत्म हो चुका है।
यूपी से इन हालात में भागा था मुख्तार अंसारी, पंजाब में तैयार किया था गैंग
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।