नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के पुरस्कार सामरोह में स्पेनिश फेडरेशन के अध्यक्ष लुइस रुबियल्स को महिला प्लेयर जेनी हर्मोसो को किस करते हुए देखा गया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. दुनिया भर में इसकी निंदा की जा रही थी, जिसके बाद फीफा ने उन्हें 90 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड होने की खबर ने लुइस रुबियल्स की मां को सदमे में डाल दिया, जिसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब कदम उठाया.
न्यूज एजेंसी इएफई की अनुसार, लुइस की मां ने खुद को एक चर्च के अंदर बंद कर लिया है. जहां उन्होंने भूख हड़ताल की घोषण भी की है. लुइस की मां एंजीलिस बेजर का कहना है कि जब तक मेरा बेटा गुनहगार साबित नहीं हो जाता. उसके साथ ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है. जिस तरह का बर्ताव उसके साथ किया जा रहा है वह उसका हकदार बिल्कुल भी नहीं है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का टीम इंडिया पर तंज, कहा- वो तो पिछली बार फाइनल तक भी…
इएफई के रिपोर्ट के अनुसार अनुसार पादरी के चले जाने के बाद बेजर अपनी बहन के साथ दक्षिणी स्पेन में रूबियल्स के होमटाउन मोट्रिल में डिविना पास्टोरा के पैरिश चर्च के अंदर रुकी है. जहां उन्होंने भूख हड़ताल की घोषणा की है.
इस घटना पर हर्मोसे का कहना था कि उन्होंने लुइस को किस करने की अनुमति नहीं दी थी. किसिंग के दौरान वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं. रॉयल स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफईएफ) ने लुइस के लिए लिए एक बयान जारी करते हुए कहा है कि रुबियल्स अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी तरीका अपना सकते हैं. वह इस तरह अपना बचाव कर सकते हैं.”
.
Tags: FIFA Women’s World Cup, Football, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 09:45 IST