नई दिल्ली. ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिलेगा कि किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड और सिल्वर मेडल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जीते. लेकिन जेवलिन थ्रो ऐसा खेल है, जिसमें हाल के सालों में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम तेजी से उभरे हैं. नीरज तो आज जेवलिन थ्रो के पोस्टर बॉय बन चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक के बाद बस, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनका गोल्ड बाकी था, जो उन्होंने बुडापेस्ट में जीत लिया. पाकिस्तान के नदीम की झोली में सिल्वर मेडल आया. ट्रैक पर भले ही दोनों के बीच जोर-आजमाइश होती है लेकिन, ये टक्कर ट्रैक तक ही रहती है. दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और कई बार ये खुलकर नजर भी आई है.
अरशद भी खाली वक्त में यू-ट्यूब पर नीरज चोपड़ा के वीडियो देखते हैं. ये खुलासा उनके पेशे से राजमिस्त्री पिता मोहम्मद अशरफ ने किया है. अरशद के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि अरशद अक्सर नीरज चोपड़ा के बारे में बात करते हैं. जब वो चोटिल थे तो यू-ट्यूब पर नीरज के वीडियो ही देखते थे.
बेटे को मेडल जीतते देख अच्छा लगा
अरशद के पिता ने फोन पर बताया, “कल रात अरशद की प्रतियोगिता पूरे समुदाय ने देखी. मेरे अलावा सभी को पता था कि सुबह जल्दी काम पर जाना है. लेकिन मैं इंटरनेशनल स्तर पर अपने बेटे को मेडल जीतने के लम्हे को नहीं छोड़ना चाहता था. बड़ी किस्मत से ये मौका मिलता.”
अरशद के पड़ोसियों ने एक रात पहले ही एक एलसीडी किराये पर ली और इसे इलाके के चौराहे पर लगा दिया था, जहां मोहल्ले के 500 से अधिक लोगों ने विश्व चैंपियनशिप का फाइनल देखा. अरशद के पिता ने कहा, “मुझे जेवलिन थ्रो बहुत समझ में नहीं आता. लेकिन, जब बेटे को मेडल मिला तो मुझे पता चल गया कि उसने बड़ा काम किया है. उसने गांव के साथ-साथ पाकिस्तान का परचम भी बुलंद किया है.”
.
Tags: Athletics, Javelin Throw, Neeraj Chopra
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 15:21 IST