गूगल पिक्सल फोन काफी लोगों की पसंद है और अब कंपनी ने अपने कुछ फैंस को बड़ा झटका दिया है. दरअसल कंपनी का एक पिक्सल अब नहीं मिलेगा. Google ने मई 2022 में भारत में अपना दमदार फोन Pixel 6A लॉन्च किया था, और अब, लगभग दो साल बाद, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर Google Pixel 6A को भारत और अमेरिका में अपने आधिकारिक स्टोर से हटा दिया है. काफी समय से ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी जल्द अपना नया सीरीज़ गूगल पिक्सल 8A लॉन्च करेगी, और इसे कंपनी के गूगल के अनुअल सबमिट I/O में पेश किया जाएगा.
ऐसा पता चला है कि I/O को 14 मई को आयोजित किया जाएगा, हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. गौर करने वाली बात ये है कि भले ही Google ने अपने Pixel 6A स्मार्टफोन को Google IO 2024 से पहले बंद कर दिया हो, लेकिन अगर आप इसी फोन को खरीदने की सोच रहे थे तो अभी भी भारत में इसे फ्लिपकार्ट के ज़रिए खरीद सकते हैं.
बता दें कि Pixel 6A फ्लिपकार्ट पर 43,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. Flipkart Pixel 6A की खरीद पर कई ऑफर्स भी दिया जा रहा है, जो खरीदार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके फोन खरीदते हैं, उन्हें 5% का कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा, कंपनी Google चार्जर पर 5% अडिशनल छूट दे रही है. इन ऑफर्स के अलावा, फ्लिपकार्ट 699 रुपये की कीमत पर 12 महीने का Spotify प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
क्या है Google Pixel 6a की खासियत…
Google Pixel 6a में 6.14 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा भी मौजूद है. इसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है, और डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है. फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
इसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, और फ्रंट कैमरे के तौर पर इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. पावर के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,410mAh की बैटरी मिलती है.
.
Tags: Google, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 07:27 IST