हाइलाइट्स
वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX82 प्राइमरी कैमरा है.
ये फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है.
Vivo T3 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
वीवो T3 5G फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और इसकी पहली सेल रखी गई है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी. इसकी खरीद पर ग्राहकों को डिस्काउंट भी मिल जाएगा. अगर आपके पास SBI कार्ड और HDFC कार्ड है तो आप फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकेंगे. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत भी फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. वीवो के इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX822 प्राइमरी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ग्राहक इस फोन को कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
फीचर्स के तौर पर Vivo T3 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है.
कैमरे के तौर पर वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX82 प्राइमरी कैमरा OIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट जूम और सुपर नाइट मोड मिलता है. इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा भी ग्राहकों के लिए मौजूद है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ये फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है. साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मौजूद है. पावर के लिए वीवो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और ये 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कितनी है फोन की कीमत?
कीमत की बात करें तो लेटेस्ट Vivo T3 5G के बेस वेरिएंट 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.
.
Tags: Mobile Phone, Vivo
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 08:20 IST