UP Top News Today 27 March 2024: मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर बुधवार को सस्पेंस बढ़ गया। यहां से मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वर्तमान सांसद एसटी हसन ने नामांकन किया था। बाद में उनका टिकट बदलकर रुचि वीरा को दिए जाने की चर्चा होने लगी तो मुरादाबाद में कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। फिर कहा गया कि रुचि वीरा को नामांकन से रोक दिया गया है। एसटी हसन ही उम्मीदवार होंगे लेकिन बुधवार की दोपहर अचानक कचहरी परिसर पहुंचकर रुचि वीरा ने भी नामांकन कर दिया। उन्होंने खुद को समाजवादी पार्टी का असली उम्मीदवार बताया और कहा कि वह अखिलेश यादव के कहने पर ही पर्चा भरने आई हैं। इससे मुरादाबाद में सस्पेंस की स्थिति पैदा हो गई।
उधर, रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर मंगलवार से शुरू हुआ ड्रामा बुधवार को भी चलता रहा। सुबह सपा के बाद ऐलान ये ड्रामा खत्म हुआ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह चार्टर्ड प्लेन से देवेंद्र उपाध्याय को सिंबल लेकर रामपुर भेजा है। जामा मस्जिद के शाही इमाम मुहीबुल्लाह नदवी ने रामपुर के लिए नामांकन किया। वहीं रामपुर के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने भी पर्चा खरीद लिया।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया है कि उनका यूपी में असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर रावण की पार्टी के साथ तीसरा फ्रंट बनाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब मनगढंत कहानी है। उन्होंने गलत खबर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि इंडिया गठबंधन आज की तारीख में देश की जरूरत है और वे इसकी ही मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं। ऐसे में ओवैसी की पार्टी से गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
आजम के गढ़ सपा से इमाम ने किया नामांकन, चार्टर्ड प्लेन से पहुंचा सिंबल
रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर मंगलवार से शुरू हुआ ड्रामा बुधवार सुबह तक चलता रहा है। सुबह सपा के बाद ऐलान ये ड्रामा खत्म हुआ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह चार्टर्ड प्लेन से देवेंद्र उपाध्याय को सिंबल लेकर रामपुर भेजा है। जामा मस्जिद के शाही इमाम मुहीबुल्लाह नदवी ने रामपुर के लिए नामांकन किया। वहीं रामपुर के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने भी पर्चा खरीद लिया।
आजम के गढ़ सपा से इमाम ने किया नामांकन, चार्टर्ड प्लेन से पहुंचा सिंबल
मुरादाबाद में SP का कंफ्यूजन बढ़ा, ST हसन के बाद रुचि ने भरा पर्चा
यूपी की मुरादाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को लेकर कंफ्यूजन बढ़ गया है। बुधवार को इस सीट से बतौर सपा उम्मीदवार रुचि वीरा ने भी पर्चा भर दिया। जबकि पार्टी के वर्तमान सांसद एसटी हसन मंगलवार को नामांकन कर चुके थे। मुरादाबाद में मंगलवार को पूरे दिन कैंडिडेट बदले जाने की चर्चा रही। फिर बुधवार को खबर आई कि अखिलेश यादव ने रुचि वीरा को नामांकन से रोक दिया है।
मुरादाबाद में SP का कंफ्यूजन बढ़ा, ST हसन के बाद रुचि ने भरा पर्चा
चंद्रशेखर-ओवैसी के साथ फ्रंट बनाकर लड़ेंगे स्वामी? खुद बता दिया प्लान
समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य की लोकसभा चुनाव 2024 में क्या भूमिका होगी इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। इस बीच कहा जाने लगा था कि स्वामी प्रसाद चंद्रशेखर रावण और असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर एक नया फ्रंट बना सकते हैं। इस फ्रंट में वे नेता शामिल हो सकते हैं जो एनडीए या इंडिया (I.N.D.I.A ) दोनों में से किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है।
चंद्रशेखर-ओवैसी के साथ फ्रंट बनाकर लड़ेंगे स्वामी? खुद बता दिया प्लान
आकाश को मायावती ने दी प्रचार की कमान, करेंगे 25 ताबड़तोड़ रैली
यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरा जोर लगा रही है। बसपा जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगी है। इस बीच मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की भी एंट्री होने जा रही है। मायावती ने इस बार आकाश आनंद को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है। यूपी की सियासत में धमाकेदार एंट्री के साथ आकाश आनंद ताबड़तोड़ 25 रैलियां करेंगे।
आकाश को मायावती ने दी प्रचार की कमान, करेंगे 25 ताबड़तोड़ रैली
यूपी में अब कब होगी बारिश? बढ़ती गर्मी के बीच राहत वाली भविष्यवाणी
यूपी में पूरब से लेकर पश्चिमी छोर तक गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिन से दोपहर के वक्त हो रही तेज धूप ने बुधवार को भी लोगों को परेशान किया। दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
यूपी में अब कब होगी बारिश? बढ़ती गर्मी के बीच राहत वाली भविष्यवाणी
फिर दहशत में उमेश पाल का परिवार, घर के पीछे बनी गोशाला में ब्लास्ट
उमेश पाल के घर के पीछे बनी गोशाला में मंगलवार दोपहर तेज धमाके से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज में कोई नजर नहीं आया। पुलिस ने जांच के बाद दावा किया कि कूड़े में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। उसी में आग लगी थी। वहीं उमेश पाल की पत्नी जया ने पड़ोसी संजय पटेल, उसके भाई अजय और रवि और दो अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।
फिर दहशत में उमेश पाल का परिवार, घर के पीछे बनी गोशाला में ब्लास्ट
बिजनौर में सड़क हादसे में दो बेटों ओर पिता समेत चार की मौत
बिजनौर में हादसे में 4 की मौत हो गई। कार की रफ्तार 100 से ज्यादा बताई जा रही है। ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। कार सवाल ऋषिकेश से अमरोहा लौट रहे थे। हादसा बुधवार सुबह हुआ। कार सवार ऋषिकेश से घूमकर वापस अमरोहा जा रहे थे। बिजनौर के पास रात भर से ड्राइव कर रहे चालक को थकान के कारण नींद की झपकी आई। उस समय कार 100 से ज्यादा की स्पीड में हाइवे पर दौड़ रही थी।
बिजनौर में सड़क हादसे में दो बेटों ओर पिता समेत चार की मौत
काशी को केंद्र में रखकर BJP ने पूर्वांचल की 12 सीटों का बनाया प्लान
भाजपा ने वाराणसी सहित पूर्वांचल की 12 सीटों पर किला फतह के लिए कमर कस ली है। पार्टी संगठन स्तर पर रणनीति बनाने के साथ विपक्षी दलों के रोडमैप में सेंध लगाने का भी होमवर्क कर रही है। भाजपा वाराणसी से ही इस बार पूर्वांचल की बाकी सीटों की निगरानी रखेगी। एक अप्रैल से सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी के साथ पार्टी के सक्रिय पदाधिकारियों का प्रवास शुरू होगा।
काशी को केंद्र में रखकर BJP ने पूर्वांचल की 12 सीटों का बनाया प्लान
40वीं बार दूल्हा बने, फेरे की रस्में हुईं फिर भी न मिली दुल्हन, अनोखी शादी
यूपी के लखीमपुर खीरी में यह कहानी दिलचस्प है। ईसानगर के नरगड़ा गांव में होली के दिन अनोखी रस्म निभाई गई। सोमवार को 40वीं बार दूल्हा बारात लेकर निकला। गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पहुंचे। बारात का स्वागत सत्कार हुआ। फेरे की रस्में हुईं और विदाई भी। पर हर साल की तरह 40वीं बार बारात बिना दुल्हन के बैरंग वापस हुई।
40वीं बार दूल्हा बने, फेरे की रस्में हुईं फिर भी न मिली दुल्हन, अनोखी शादी
मेनका और वरुण के प्रभाव वाली सीट पर बीजेपी का नया दांव, समझें गणित
रुहेलखंड में गांधी परिवार की छोटी बहू मेनका गांधी और सांसद वरुण गांधी के नाम से पहचान रखने वाली पीलीभीत संसदीय सीट पर इस बार भाजपा ने चेहरा बदल दिया है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद इस बार इस संसदीय सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हैं। वहीं, बसपा ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को मैदान में उतारा है।
मेनका और वरुण के प्रभाव वाली सीट पर बीजेपी का नया दांव, समझें गणित
बीजेपी के इन नौ सांसदों के टिकट पर संकट के बादल, चार का बदलना लगभग तय
यूपी की दर्जनभर लोकसभा सीटों पर अभी भाजपा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना बाकी है। पार्टी के नौ सांसदों की टिकट पर फिलहाल तलवार लटक रही है। इनमें से कई सीटों पर बदलाव होना लगभग तय है। जिन सीटों पर चेहरे बदलने की प्रबल संभावना है उनमें फिरोजाबाद, बलिया, प्रयागराज, कैसरगंज सीटें शामिल हैं। उधर, कौशांबी, फूलपुर, भदोही, देवरिया और मछलीशहर लोकसभा सीटों को लेकर भी संशय अभी बरकरार है।
बीजेपी के इन नौ सांसदों के टिकट पर संकट के बादल, चार का बदलना लगभग तय
पहली से टोल प्लाजा के बढ़ेंगे दाम, हाईवे का सफर महंगा, देखें रेट लिस्ट
राजधानी लखनऊ से होकर निकले वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की जेम पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स बढ़ा दिया है। बढ़ी दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे के बाद (एक अप्रैल) से लागू होंगी। इस सीधा असर जिले से होकर निकलने वाले करीब तीन लाख छोटे और भारी वाहनों के चालकों की जेम में पड़ेगा।
पहली से टोल प्लाजा के बढ़ेंगे दाम, हाईवे का सफर महंगा, देखें रेट लिस्ट
देखते ही देखते आम से खास हो गईं यूपी की ये 20 सीटें, LS चुनाव में देश की रहेगी नज़र
यूपी में तो वैसे 80 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन 20 अधिक सीटें ऐसी हैं जो देखते ही देखते आम से खास हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की वजह से ये सीटें आज देश में चर्चाओं में रहती हैं और इनके परिणाम पर सभी की निगाह होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से वाराणसी, स्मृति ईरानी से अमेठी, अखिलेश से आजमगढ़ व कनौज सीट हर चुनावों में चर्चाओं के केंद्र पर रहती है।
देखते ही देखते आम से खास हो गईं यूपी की ये 20 सीटें, LS चुनाव में देश की रहेगी नज़र
मथुरा में CM योगी आज, यहां हुए रूट डायवर्ट, इन इलाकों में बनी पार्किंग
मथुरा में आज संभलकर निकलें। 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन पर कई स्थानों पर रूट डायवर्ट रहेगा। सुबह 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गोवर्धन रोड, गोवर्धन चौराहा, गोकुल रेस्टोरेंट, मसानी चौराहा तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि की यातायात व्यवस्था का डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
मथुरा में CM योगी आज, यहां हुए रूट डायवर्ट, इन इलाकों में बनी पार्किंग
लखनऊ से इस शहर के लिए रोज चलेगी वंदेभारत, पहले दिन सभी सीटें फुल
देहरादून के लिए नियमित रूप से वंदे भारत मंगलवार से दौड़ पड़ी। पहले दिन ट्रेन की सभी सीटें फुल रहीं। वेटिंग लिस्ट के 41 यात्रियों की सीटें कंफर्म नहीं हो सकीं। यह ट्रेन सही समय पर लखनऊ जंक्शन से रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ जंक्शन-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस, गोमतीनगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को एक साथ हरी झंडी दिखायी थी।
लखनऊ से इस शहर के लिए रोज चलेगी वंदेभारत, पहले दिन सभी सीटें फुल
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।