पवन कुमार/ रेवाड़ी: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रर्दशन जारी है. वहीं, हरियाणा के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत ने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया. 25 मीटर पिस्टल टीम की मनु भास्कर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह शामिल हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी 25 मीटर पिस्टल टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डीएसपी हैं पिता
बता दें कि रिदम सांगवान के पिता नरेंद्र सांगवान रेवाड़ी के बावल में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. रिदम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का सपना है कि वह ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाए. रिदम 2016 से कोच विनीत कुमार के साथ अभ्यास करती आ रही है. इस दौरान उसने कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. 2016 से अबतक रिदम इंटरनेशनल स्तर पर 26 मेडल जीत चुकी है. जिनमें से 16 तो गोल्ड मेडल ही हैं.
इसी साल बनाया था स्पोर्ट्स पिस्टल में वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिता नरेंद्र सांगवान ने बताया कि बेटी रिदम सांगवान की बचपन से खेलों में रुचि रही है. इसी साल स्पोर्ट्स पिस्टल में रिदम ने इतिहास रचते हुए 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. रिदम अकेली ऐसी खिलाड़ी रही थी, जिसने 600 में से 595 अंक हांसिल किए थे. पिता नरेंद्र सांगवान ने कहा कि उनकी बेटी दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज की बीएससी ऑनर्स की छात्रा है. पढ़ाई के साथ-साथ रिदम का खेलों पर भी पूरा फॉक्स रहता है. वर्ष 2016 से रिदम कोच विनीत कुमार के साथ अभ्यास करती आ रही है। इस दौरान उसने कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। वहीं, अब एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर रिदम और उसकी टीम ने तो प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है.
.
Tags: Asian Games, Haryana news, Hindi news, Local18, Rewari News
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 10:06 IST