लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपने कैंडिडेट को बदल दिया है। पार्टी ने पहले इस सीट से मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर पूर्व विधायक रुचि वीरा को टिकट दिया था। हालांकि एसटी हसन का टिकट कटने के बाद समर्थक उग्र हो गए और मुरादाबाद में पार्टी ही दो गुटों में बंट गई। यहां तक कि एसटी हसन के समर्थकों ने रुचि वीरा का पुतला तक फूंक दिया। भारी विरोध को देखते हुए अंतत: सपा हाईकमान को झुकना पड़ा और मुरादाबाद सीट से एसटी हसन के नाम का एलान कर दिया गया।
एसटी हसन ने कर दिया था नामांकन
बता दें कि एसटी हसन ने मंगलवार को अपना नामांकन भी कर दिया था, लेकिन रात को खबर आई कि उनका टिकट काटकर रुचि वीरा को टिकट दे दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, रुचि वीरा को फॉर्म B भी दे दिया गया था। एसटी हसन का टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों ने कल हंगामा और प्रदर्शन किया, जिसके बाद एसटी हसन ने खुद पार्टी आलाकमान से बात की। माना जा रहा है कि इसके बाद अखिलेश ने अपना फैसला बदला है क्योंकि मुस्लिम बहुल सीट पर गैर मुस्लिम को टिकट देने का वोटों पर असर पड़ सकता था।