ऐप पर पढ़ें
ICAI CA May 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ICAI CA मई 2024 इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को फिर से खोलेगा। वे छात्र, जिन्होंने पहले ही इंटर परीक्षा ग्रुप 1 और 2 और फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन अभी तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाएं हैं, वे 27 मार्च से 29 मार्च के बीच आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऐसा कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को बता दें, एप्लीकेशन फॉर्म में सभी डिटेल्स को एडिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार केवल एग्जाम सिटी प्रेफरेंस, ग्रुप, एप्लीकेशन फॉर्म का मीडियम ही एडिट कर सकते हैं। इनके अलावा कोई और डिटेल्स नहीं बदली जा सकती।
इसलिए, जो उम्मीदवार एग्जाम सिटी प्रेफरेंस, ग्रुप, एप्लीकेशन फॉर्म का मीडियम बदलना चाहते हैं, वे कल से आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर एडिट कर सकेंगे। बता दें, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 27 मार्च 2024 (सुबह 10 बजे) से 29 मार्च 2024 (रात 11.59 बजे तक) एक्टिव रहेगी।
जानें- कब होगी परीक्षा का आयोजन
शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप I के लिए CA इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई को आयोजित की जाएगी और ग्रुप II परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएगी। ग्रुप 1 की फाइनल परीक्षा 2 मई को आयोजित की जाएगी। 2, 4 और 8 मई को ग्रुप II की परीक्षा होगी और ग्रुप II की फाइनल परीक्षा 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित होगी। वहीं इंटरनेशनल टैक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) का आयोजन 14 और 16 मई 2024 को किया जाएगा। बता 18वीं लोकसभा के चुनाव के शेड्यूल के चलते ICAI ने CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया था, जिसके बाद 19 मार्च शाम को आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icaiexams.icai.org पर परीक्षा की नई तारीखें जारी की थी।