आशीष त्यागी/बागपत:- अक्सर बदलते मौसम और भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल में पेट सम्बंधित समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में आयुर्वेदिक चिकित्सक ने पहाड़ों पर आसानी से मिल जाने वाली अग्निमंथ का उपयोग बताया है. इसके नियमित इस्तेमाल से शरीर में चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह शरीर की सभी बीमारियों को ठीक करने की क्षमता रखता है. इसका सबसे अधिक प्रभाव मोटापे को कम करने, पेट सम्बंधित समस्याओं को ठीक करने, बवासीर जैसी खतरनाक बीमारी को ठीक करने और स्किन ग्लो को बढ़ाने के लिए होता है.
इन समस्याओं का करेगा इलाज
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर राघवेंद्र चौधरी(रणजीत सिंह मेमोरियल क्लीनिक, खेकड़ा) ने लोकल 18 को बताया कि अग्निमंथ दो तत्वों अग्नि और मंथना से मिलकर बना होता है. इसका उपयोग प्राचीन समय में आग जलाने के लिए किया जाता था. अब इसका उपयोग मोटापा घटाने के लिए किया जाता है. बवासीर को ठीक करने, पेट के सभी रोगों को ठीक करने और स्किन के रोगों को ठीक करने में किया जाता है.
सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इसका उपयोग मोटापा घटाने में किया जाता है. इसे चूर्ण और रस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके रस का उपयोग 30 से 50 एमएल तक इसे किसी भी व्यक्ति को इस्तेमाल करने से काफी लाभ मिलता है. चूर्ण को का इस्तेमाल 6 से 8 ग्राम चूर्ण सुबह-शाम लिया जा सकता है और इसका शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें:- इस खेती ने बदली किसान की किस्मत, अब हो रहा अच्छा मुनाफा, बाजारों में तेजी से बढ़ रही मांग
चूर्ण या रस के रूप में ऐसे करें उपयोग
इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है. इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. वहीं इसका चूर्ण बनाकर भी उपयोग करने से यह शरीर पर चौकाने वाले फायदे करता है. इसका लेप शरीर पर लगाने से स्किन सम्बंधित समस्याओं को तेजी से ठीक कर देता है.
.
Tags: Ayurveda Doctors, Baghpat news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 16:58 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.