Never make this mistake while planting a Money Plant: हरियाली हमारी आंखों को और मन को हमेशा ही सुकून देती है. लेकिन जब बात मनी प्लांट की हो तो ये पौधा आपके जीवन में खुशहाली, समृद्धि तक ला सकता है. मनी प्लांट से जुड़ी कई बाते हैं कि ये पौधा आपके जीवन में धन-संपत्ति ला सकता है. लेकिन मनी प्लांट को लेकर कई बातें जुड़ी हैं. जैसे कई लोगों का मानना है कि मनी प्लांट चोरी कर के लगाने से पैसा आता है. वहीं कुछ लोगों का मनना है कि मनी प्लांट अगर कोई गिफ्ट दे तो इससे घर में बरकत आती है. दिल्ली की प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट, श्रुति खरबंदा से जानिए कि घर में मनी प्लांट लगाने का सही तरीका क्या है और ये कैसे आपके घर में धन की वर्षा करा सकता है.
प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट, श्रुति खरबंदा बताती हैं कि पौधे, ज्योतिष में बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं वास्तु में पौधे, वायु तत्व को दिखाते हैं. ये दोनों ही पैसों के कारक हैं. बुध की दशा चल रही होती है, तो बार बार पैसा आता है. बुध में वायुतत्व होता है, यानी क्रिएटिविटी. यानी इस तत्व के प्रभाव से बिजनेस हो या कोई काम पैसे का फ्लो बना रहता है. इस दृष्टि से देखें तो मनी प्लांट भी आपके लिए इसी तत्व का कारक है.
लंबे पत्तियों वाला मनी प्लांट घर में धन को आकर्षित करता है. इसे अपने घर के उत्तरी क्षेत्र में लगाएं. इससे घर में अवसरों की कमी नहीं होती.
चोरी कर के न लगाएं मनी प्लांट
ऐसा कोई विधान नहीं है कि चोरी कर के मनी प्लांट लगाने से फायदा होता है. दरअसल चोरी करके मनी प्लांट लगाना ये दर्शाता है कि आपके भीतर पैसे कमाने की या धन प्राप्ति की तीव्र इच्छा है. इसके पीछे का विज्ञान यही है कि अगर आपकी इच्छा इतनी तीव्र है तो आप कहीं न कहीं से पैसे कमा ही लेंगे. लेकिन चोरी के माध्यम से शुरू हुई ये प्रक्रिया लक्ष्मी की जगह ‘अलक्ष्मी’ को निमंत्रण देती है.
दूसरा जब आपको मनी प्लांट गिफ्ट में मिलता है तो ये एक शुभ संकेत है. इससे पता चलता है कि आपको धन-प्राप्ति के संकेत मिल रहे हैं. ये लक्षण है इस बात का कि लक्ष्मी खुद चलकर आपके घर आ रही हैं. दरअसल अचानक से जब मन में विचार आए कि घर में मनी प्लांट लगाना चाहिए, तो किसी और के आंगन से एक डाली लेकर अपने घर में लगा दिया. या अचानक कोई आप को गिफ्ट दे तो इससे पता चलता है कि आपके ग्रह आपको इसका संकेत दे रहे हैं.
मनी प्लांट से करें वास्तु के ये 2 अचूक उपाय
उत्तर की दिशा में जब मनी प्लांट लगाया जाता है तो उसमें नीले रंग का एलिमेंट जरूर रखें. हल्का नीला रंग, गाढ़ा नीला रंग नहीं. उत्तर की दिशा में मनी प्लांट आपके लिए काम से जुड़ी अपॉर्चुनिटी क्रिएट करता है. वहीं पूर्व की दिशा में यदि मनी प्लांट होता है तो आपको आर्थिक मजबूती देने वाले संबंध बनाता है. इससे आपकी दोस्ती या आपके संबंध उन्हीं लोगों से होने लगते हैं तो आर्थिक रूप से स्थिर होते हैं. इससे ये फायदा होता है कि आप जैसी संगत में रहते हैं, वैसा असर आपके ऊपर भी आने लगता है. यानी आप भी जीवन में आर्थिक स्थिरता पाने के लिए बढ़ने लगते हैं. लेकिन याद रखिए कि आप भले ही अमीर लोगों से मित्रता करते रहें, पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने की भावना भी आपके अंदर बनी रहनी चाहिए.
.
Tags: Astrology, Earn money, Plantation, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 11:47 IST