हाइलाइट्स
चंद्रमा 27 मार्च को तुला राशि में गोचर करेंगे.
मकर राशि के जातकों की किस्मत खुल सकती है.
Double Gaj Kesari Yoga : होली के त्योहार के बाद कई ग्रहों की चाल बदलने वाली है. चंद्र ग्रहण के बाद चंद्रमा की चाल बदल रही है. इसको लेकर ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हर ढाई दिन में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इसी दौरान राशि के अन्य ग्रहों से उनकी युति होने से उस राशि के साथ दुसरी अन्य राशियों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. इसका शुभ और अशुभ असर देखने को मिलता है. चंद्र ग्रह का ढाई दिन का गोचर होली के बाद 27 मार्च को होने वाला है. इस बार चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करने वाला है. इस राशि में उसकी युति बुध और बृहस्पति के साथ होगी जिससे डबल गज केसरी योग बनेगा. इस योग से 12 राशियों में से कुछ राशियों का शुभ ही शुभ होने वाला है. कौनसी हैं वे राशियां इस बारे में न्यूज़18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.
1. तुला राशि
होली के बाद लगने वाले डबल गज केसरी योग से तुला राशि वाले जातकों को अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है. इस योग के चलते नौकरी के साथ प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. इतना ही नहीं यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है तो वह भी इस योग के चलते पूरा हो सकता है. कुल मिलाकर ये समय आपके लिए बेहद खास होने वाला है.
यह भी पढ़ें – क्या रसोई घर में लगा रखी है तुलसी और क्या होगा इसका प्रभाव? जानें वास्तु शास्त्र की 3 बातें
2. वृश्चिक राशि
डबल गज केसरी योग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभदायक है. वृश्चिक राशि के जातकों को बिजनेस में लाभ हो सकता है. होली के समय खरमास लग जाता है जिसमें किसी भी तरह के नए और शुभ काम करते हैं. जिस दिन गज केसरी योग बन रहा है उस दिन नए व्यापार की शुरूआत कर सकते हैं. यह दिन बहुत शुभकारी है. आपका भग्योदय हो सकता है.
यह भी पढ़ें – माथे पर चंदन लगाने में 99% लोग करते हैं गलती, पंडित जी से जानें सही विधि, किस मंत्र का करें उच्चारण
3. मकर राशि
गज केसरी योग से मां लक्ष्मी की कृपा इन राशि के जातकों पर जमकर बरसेगी. इस योग के चलते मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. डबल गज केसरी योग के चलते अपार धन संपदा की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही घर में कोई मांगलिक काम हो सकते हैं. ये समय आपके जीवन में बड़े और सुखमय बदलाव ला सकता है. इस समय का आनंद उठाएं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 09:31 IST