UP Top News Today 25 March 2024: पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में होली धूम-धाम से मनाई जा रही है। ब्रज से लेकर काशी तक होली की धूम है। सीएम योगी ने सोमवार की सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इसके पहले शनिवार की शाम वह होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए। उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कल लखनऊ में बैठक के बाद होली मनाने सैफई पहुंचे। होली के मौके पर यादव परिवार सैफई में जुटा है। होली के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ मेट्रो संचालन, बिजली और पानी की सप्लाई को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।
उधर, परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षित वर्ग की अनदेखी पर विधानसभा चुनाव से पहले जारी 6800 शिक्षकों की चयन सूची का जिन्न लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने का अनुरोध किया है। नौ मार्च को भेजे पत्र में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जवाबदेही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उम्मीदवारों की श्रेणीवार सूची, प्राप्त अंकों के विवरण के साथ घोषित करने की भी बात कही है।
यूपी की टॉप न्यूज यहां पढ़ें:
फिरोजाबाद में बसपा का सत्येंद्र पर दांव,जैन समाज-कारोबारियों पर निशाना
फिरोजाबाद के सुहागनगरी की लोकसभा सीट को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को सतेंद्र जैन सौली की प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर दी है। बसपा के इस दांव से सियासी खेमे में भी हलचल मची हुई है। बसपा के इस दांव को जैन समाज में सेंधमारी के साथ कारोबारियों के वोट बैंक पर निशाना साधना माना जा रहा है।
फिरोजाबाद में बसपा का सत्येंद्र पर दांव,जैन समाज-कारोबारियों पर निशाना
संतान न होने के लिए बीवी को दोषी मानता था शिक्षक, गला कसकर मार डाला
संतान न होने पर कानपुर के शिवराजपुर में रविवार रात उर्दू शिक्षक ने पत्नी की दुपट्टा से गला कसकर हत्या की और इसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सनसनीखेज घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस आरोपित को लेकर घर पहुंची जहां महिला का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
संतान न होने के लिए बीवी को दोषी मानता था शिक्षक, गला कसकर मार डाला
लोकसभा चुनाव 2024: सिंह राशि के नेता को भाती है मथुरा की सांसदी
आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में मथुरा से सिंह राशि के उम्मीदवारों को सबसे अधिक सांसद बनने का मौका मिला है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका। राजनैतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल करना शुरू कर दिये हैं। मौजूदा सांसद हेमामालिनी भाजपा की उम्मीदवार हैं तो वहीं बसपा से कमलकांत उपमन्यु को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
लोकसभा चुनाव 2024: सिंह राशि के नेता को भाती है मथुरा की सांसदी
होलिका की धधकती आग से पांचवीं बार निकला मोनू पंडा,देश-विदेश से आए भक्त
कोसीकलां में भक्त प्रहलाद के होलिका की धधकती आग से सकुशल बच निकलने के पौराणिक घटनाक्रम के साक्षी बनने के लिए प्रहलाद नगरी गांव फालैन में देश-विदेश के श्रद्धालु- पर्यटकों उमड़ पड़े। यहां सोमवार को भोर की किरण में तड़के 4 से 4.30 बजे के बीच मोनू पंडा पांचवीं बार विशालकाय होलिका की दहकती आग से निकला।
होलिका की धधकती आग से पांचवीं बार निकला मोनू पंडा,देश-विदेश से आए भक्त
दिन भर लखनऊ पर टिकी रहीं रामपुर की निगाहें, अखिलेश यादव ने टटोला मन
समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर रामपुर की निगाहें दिनभर लखनऊ पर टिकी रहीं। हालांकि, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में बुलाई बैठक में भी अपने पत्ते नहीं खोले। सिर्फ रामपुर से बुलाए गए सपा नेताओं का मन टटोला और सैफई के लिए होली मनाने चले गए। बताया कि परिवार के साथ चर्चा करने के बाद वह टिकट फाइनल करेंगे।
दिन भर लखनऊ पर टिकी रहीं रामपुर की निगाहें, अखिलेश यादव ने टटोला मन
घरेलू कलह से परेशान पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या
बांदा के फतेहपुर में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पति ने घरेलू कलह से तंग आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर शव को साथियों के साथ मिलकर गंगा नदी में बहा आया था। रविवार को पुलिस ने वारदात में शामिल पति और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
घरेलू कलह से परेशान पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या
खेतों में घुसा लकड़बग्घा, कंटीले तारों में फंसा, वाइल्ड लाइफ टीम ने बचाया
आगरा के पिनाहट में चंबल के बीहड़ में खेतों पर फसल की रखवाली के लिए लगे कंटीले तारों में जंगली जानवर लकड़बग्घा फंस गया। वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसे बचाया। रविवार सुबह करीब सात बजे थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव पलोखरा के नीचे चंबल के बीहड़ में खेत के किनारे फसल की रखवाली को लगे कटीले तारों में लकड़बग्घा उलझ गया।
खेतों में घुसा लकड़बग्घा, कंटीले तारों में फंसा, वाइल्ड लाइफ टीम ने बचाया
अन्याय और पक्षपात होगा तो दहन तय, गोरखपुर में बोले सीएम योगी
गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द, शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए। कहीं कोई भेदभाव न हो, सभी एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि बुराई की प्रतीक होलिका के दहन से यह संदेश भी मिलता है कि जब भी अन्याय और पक्षपात होगा तो उसका दहन भी होना तय है।
अन्याय और पक्षपात होगा तो दहन तय, गोरखपुर में बोले सीएम योगी
मुख्तार अंसारी को जेल से लाने-ले जाने में लापरवाही पर ऐक्शन, जेलर-दो डिप्टी जेलर सस्पेंड
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को लाने और ले जाने में लापरवाही बरतने वाले बांदा मंडल कारागार में तैनात जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है। दो मार्च को डीआईजी जेल प्रयागराज ने यहां कारागार का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल एसएन साबत ने जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया।
मुख्तार अंसारी को जेल से लाने-ले जाने में लापरवाही पर ऐक्शन, जेलर-दो डिप्टी जेलर सस्पेंड
किसकी मुश्किलें बढ़ाएंगी मायावती? बीएसपी की पहली लिस्ट में दिखी ऐसी सोशल इंजीनियरिंग
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए भविष्य की तस्वीर पूरी तरह से साफ कर दी है। बसपा की पहली सूची में आठ सवर्ण और सात-सात मुस्लिम, दलित व तीन पिछड़े वर्ग के हैं। बसपा की दोनों सूचियों में एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग की झलक दिखाई पड़ रही है।
किसकी मुश्किलें बढ़ाएंगी मायावती? बीएसपी की पहली लिस्ट में दिखी ऐसी सोशल इंजीनियरिंग
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।