वीवो के फैंस के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वह जल्द मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Vivo T3 भारत में लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन का टीज़र जारी कर दिया गया है, और इसकी लैंडिंग पेज पर लिखा है, ‘Coming Soon’. बैनर के साथ-साथ फोन की झलक को भी देखा जा सकता है. आने वाला ये फोन कंपनी के Vivo T2 5G के सक्सेसर के रूप में आएगा, और उम्मीद की जा रही है कि इसे 20,000 रुपये से कम दाम में पेश किया जाएगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि वीवो T3 5जी फ्लैट एज डिज़ाइन के साथ आता है और इसके क्रिस्टल फ्लैक और कॉस्मिक ब्लू कलर वेरिएंट में आने की बात कही गई है.
वीवो T3 5G के फीचर्स को लेकर कंपनी ने तो कोई ऑफियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि फोन 6.67-इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. फोन फुल-HD+ रेज़ोलूशन और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है. फोन को पावर देने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर 8GB रैम के साथ होने की उम्मीद है.
मिल सकता है 16 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर Vivo T3 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.
पावर के लिए वीवो के आने वाले फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसमें 44W फ्लैश चार्ज होने की उम्मीद है. स्मार्टफोन डुअल स्पीकर सेटअप और स्पलैश और धूल से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिल सकती है.
.
Tags: Mobile Phone, Vivo
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 06:39 IST