ऐप पर पढ़ें
TGT-PGT and Clerk Recruitment 2024: भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (BPSMV), सोनीपत ने महिला टीजीटी-पीजीटी, क्लर्क, कम्प्यूटर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएसएमवी सोनीपत की इस वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल 2024 जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन शर्तों, आवेदन योग्यता, आयु सीमा व वेतनमान और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ सकते हैं। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-
बीपीएसएमवी भर्ती की प्रमुख तिथियां :
आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 21 अप्रैल 2024
रिक्तियों का ब्योरा :
बीपीएसएमवी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, महिला विश्वविद्यालय के इस भर्ती अभियान में कुल 106 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। रिक्तियों का पदवार ब्योरा देखन के लिए आगे दिया जा रहा भर्ती नोटफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा – 18 – 37 वर्ष।
आवेदन शुल्क –
सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 2000 रुपए। महिला अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए मात्र 500 रुपए।
वेतनमान – बीपीएसएमवी की इस भर्ती में सभी पदों का वेतनमान अलग-अलग है, यहां देखिए कुछ पदों का वेतनमान-
सिक्योरिटी गार्ड के लिए (Level -DL)16900 रुपए 53500 रुपए प्रतिमाह तक।
क्लर्क के लिए – 19900 रुपए से 63200 रुपए तक।
टीजीटी महिला पद के लिए 44900 रुपए से 142400 रुपए तक।
पीजीटी महिला पद के लिए (Level -8) 47600 रुपए से 151100 रुपए तक।
अन्य पदों के वेतनमान व आवेदन योग्यता से जुड़ी शर्तों के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।