परमजीत कुमार/देवघर: मार्च 2024 का अंतिम सप्ताह कल यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है. होली के दिन से शुरू होने वाले इस हफ्ते में दो शुभ ग्रह बुध और शुक्र भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध 26 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मेष राशि में बुध की युति देवगुरु बृहस्पति के साथ बनेगी, जो अत्यंत शुभ है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि वहीं 31 मार्च को शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे. इस राशि परिवर्तन से मीन राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. मीन में पहले से विराजमान सूर्य और राहु के साथ शुक्र की युति से कई संयोग बनेंगे. इन दो ग्रहों के परिवर्तन का प्रभाव इस हफ्ते सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को इसका अत्यंत लाभ मिलने वाला है.
मेष: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक हानि का योग बनेगा. इसके कारण मन परेशान रहने वाला है. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें. पारिवारिक रिश्तों में कलह हो सकती है. किसी बात को ज्यादा बढ़ावा न दें. निजी कारणों के चलते भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ सकती है. उपाय: शनिवार को बजरंगबली की पूजा कर चोला चढ़ाएं.
वृषभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. खर्चों के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी. सुख-सुविधाओं के लिए खर्च अत्यधिक करना पड़ सकता है. खर्च के कारण घर का बजट गड़बड़ा सकता है. हालांकि, प्रेम संबंध मामलों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है. उपाय: हर रोज स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें.
मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जो कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलने वाली है. क्योंकि, इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग है. धन निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का भी योग है.
कर्क: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. छात्रों को मानसिक बोझ खत्म होने वाला है. अधूरा कार्य पूर्ण होने का योग है. आपके कार्य के कारण सामाजिक क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
सिंह: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. गुस्से पर काबू रखें वरना रिश्ता बिगड़ जाएगा. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है. माता की सेहत बिगड़ सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. ज्यादा वाद विवाद में न पड़ें फंस सकते हैं. उपाय: शनिवार को शनि मंदिर जाकर सरसों का तेल अर्पण करें.
कन्या: इस राशि वालों के लिए यह हफ्ता सकारात्मक रहने वाला है. आत्मविश्वास और मेहनत के कारण सभी कार्य सफल होंगे. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा लाभप्रद रहने वाली है. जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थान पर जाने का योग बन रहा है.
तुला: इस राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. समय के साथ हर कार्य पूर्ण होगा. नौकरीपेशा में प्रमोशन और ट्रांसफर का योग बन रहा है. मन में हमेशा सकारात्मक भावना रहेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. धन आगमन के योग और आय के कई स्रोत बनेंगे.
वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए हफ्ता मिलाजुला रहने वाला है. छात्रों को पढ़ाई से मन उचट सकता है. मौज मस्ती में ज्यादा ध्यान रहेगा. आय कम, खर्च ज्यादा होने वाला है. किसी को भी धन उधार न दें, वरना धन फंस सकता है. साथ ही इस सप्ताह किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें, आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. उपाय: भगवान शिव की पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और कनेर का पुष्प अर्पण करें.
धनु: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. कानूनी मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य होंगे. परिवार में खुशनुमा माहौल रहने वाला है. लव लाइफ के लिए यह समय सुख देने वाला है. धन को लेकर भी चिंताएं दूर होंगी. भाग्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
मकर: इस राशि वालों के लिए भी सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. मन शांत रहेगा. व्यापार में बड़ा धन निवेश हो सकता है. आर्थिक लाभ भी होगा. यह सप्ताह आप तनाव मुक्त रहने वाले हैं. छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का योग बन रहा है. इस सप्ताह पत्नी और बच्चों के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.
कुंभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. कोई भी कार्य पूर्ण करने के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब रहने के कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. आप किसी विशेष कार्य के कारण लंबी यात्रा पर जा सकती है, वह यात्रा काफी तनावपूर्ण रहेगा. उपाय: बजरंगबली की पूजा कर सिंदूर अर्पण करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह आनंद से बीतने वाला है. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होने वाला है. पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. अगर भूमि-भवन या वाहन खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आकस्मिक धन लाभ का भी योग है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 18:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.