ऐप पर पढ़ें
DDU Admission Alert: प्रवेश प्रकिया को आसान बनाने और विद्यार्थियों को सहूलियत देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक और बड़ी पहल की है। इस बार केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया कराने की योजना है। इसके अन्तर्गत काउंसिलिंग के जरिए कॉलेजों में भी प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक कॉलेजों को प्रति कोर्स 20 हजार रुपये शुल्क देना होगा।
डीडीयू प्रशासन ने इस सम्बंध में दिशा-निर्देश तैयार किया है। इसके मुताबिक यदि कोई कॉलेज परंपरागत विषयों जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश चाहते हैं तो उन्हें 20 हजार रुपये प्रति कोर्स के हिसाब से शुल्क देना होगा। इसी तरह प्रोफेशनल कोर्स बीटेक, बीबीए, एमबीए आदि के लिए यह शुल्क 50 हजार रुपये तय किया गया है।
पिछले वर्ष कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थीं। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया से यह सीटें भर जाएंगी। काउंसिलिंग के समय केवल उन्हीं कॉलेजों का विकल्प दिखेगा जिन्होंने शुल्क जमा किया होगा।
डीडीयू से सम्बद्ध सिर्फ सेंट एंड्रयूज कॉलेज ही अपने यहां प्रवेश परीक्षा आयोजित कराता है। अन्य प्रमुख कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। बताते हैं कि कुछ वर्ष पहले डीडीयू प्रशासन ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। हालांकि इस बार ऐसी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।
इसी महीने प्रवेश प्रक्रिया
डीडीयू में प्रवेश प्रक्रिया इसी महीने शुरू करने को लेकर कवायद चल रही है। नई वेबसाइट लांच होने के बाद अब पंजीकरण शुरू कराने की तैयारी है। होली के बाद प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगा। मई तक फॉर्म वितरित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा जून में प्रस्तावित है।
क्या बोलीं कुलपति
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विद्यार्थियों और कॉलेजों की सहूलियत के लिए केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है। प्रति कोर्स शुल्क देकर कॉलेज इसमें हिस्सा ले सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया समयबद्ध होगी।