होली पर घर आए लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी। पूर्वोत्तर रेलवे ने होली के बाद 26 से 31 मार्च तक विशेष ट्रेनें संचालित करने की पूरी तैयारी है। लखनऊ से चलने और गुजरने वाली करीब 27 जोड़ी विशेष ट्रेनें हैं, जो होली बाद वापसी करने वालों के लिए आसानी होगी। इस सिलसिले में रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की तारीख के साथ खाली सीटों का ब्यौरा जारी किया है।
रेल यात्री लखनऊ से विशेष ट्रेनों के जरिए दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, छपरा, टनकपुर, लालकुआं, सिकंदराबाग, पुणे के बीच सफर कर सकेंगे। विशेष ट्रेनों में खाली सीटों की बुकिंग शुरू हो गई। होली की छुट्टी के बाद 29 से 31 मार्च तक सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में छुट्टी घोषित की गई है। इससे इन तीन दिनों में यात्रियों का ट्रैफिक लोड ट्रेनों में अधिक रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि करीब 27 जोड़ी विशेष ट्रेनें और खाली इन ट्रेनों में करीब 13 हजार सीटें हैं। जानकारी के लिए पूछताछ नंबर 139 मिलाएं।
रेलवे ने जारी किया तारीखों और ट्रेनों का ब्योरा
● ट्रेन नंबर 05115 छपरा से दिल्ली 27 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर से दिल्ली 29 व 31 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05097 टनकपुर से दौराई 27 व 29 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05005 गोरखपुर से अमृतसर 27 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05049 छपरा से अमृतसर 29 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05012 गोमतीनगर से छपरा 27 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05011 छपरा से गोमतीनगर 26, 28 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं से राजकोट 31 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05193 छपरा से मुम्बई पनवेल 28 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05051 छपरा से सिकंदराबाद 30 मार्च को
● ट्रेन नंबर 01124 गोरखपुर से मुंबई 30 मार्च को
● ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर से चंडीगढ़ 29 मार्च को
● ट्रेन नंबर 07220 गोमतीनगर से सिकंदराबाद 26 मार्च को
● ट्रेन नंबर 09196 मऊ से वडोदरा 31 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05777 गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी 30 मार्च को
● ट्रेन नंबर 05977 गोरखपुर से डिर्ब्रूगढ़ 26 मार्च को