नीट में बिहार से 1.39 लाख आवेदन
पटना, वरीय संवाददाता। नीट यूजी 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 23,81,833 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए करीब 24 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया था, लेकिन शुल्क 23.81 लाख से अधिक छात्रों ने जमा कराया है।
वहीं, इसबार बिहार से 1 लाख 39 हजार 398 छात्रों ने पंजीयन कराया है। जबकि पिछले साल एक लाख तीन हजार ने पंजीयन कराया था। बिहार के मेडिकल कॉलेजों की तुलना में आवेदन काफी ज्यादा है। नीट यूजी के लिए पंजीयन कराने वाले 23 लाख से अधिक छात्रों में 10 लाख से अधिक ओबीसी एनसीएल हैं। जबकि छह लाख सामान्य वर्ग, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी), 1.8 लाख छात्र जनरल-ईडब्ल्यूएस और और 1.5 लाख छात्र एसटी कैटेगरी के हैं।
पिछले साल नीट यूजी के लिए 20,87,449 आवेदन हुए थे। इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने नीट यूजी के लिए पंजीयन किया है।
राज्य आवेदन संख्या
बिहार 1,39,398
उत्तर प्रदेश 3,39,125
महाराष्ट्र 2,79,904
राजस्थान 1,96,139
तमिलनाडु 1,55,216
कर्नाटक 1,54,210
केरल 1,44,949
एमपी 1,33,644
पश्चिम बंगाल 1,20,743
किसके कितने फॉर्म आए
पुरुष 1018593
महिला 1363216
थर्ड जेंडर – 24
ओबीसी एनसीएल- 1043084
सामान्य 643596
एससी 352107
जनरल-ईडब्ल्यूएस 188557
एसटी 154489
आवेदन- 2381833
नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।