परमजीत कुमार/देवघर. इस साल होली 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. अगर होली के दिन चंद्र ग्रहण का साया हो तो क्या होगा?. इस साल होली के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि, यह भारत में दृश्य नहीं होगा. ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं रहने वाला है. लेकिन, इसका असर राशि के ऊपर जरुर पड़ेगा. तोह आईये देवघर के ज्योतिषआचार्य से जानते है की किन राशियों के ऊपर नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषआचार्य :
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि 100 सालों के बाद होली के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है. ऐसा संयोग बार-बार नहीं होता है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं रहने वाला है. लेकिन, ग्रहण का प्रभाव राशि के ऊपर अवश्य पड़ता है. यह चंद्र ग्रहण तीन राशि वालों के लिए बेहद नकारात्मक रहने वाला है सतर्क रहने की जरूरत है. दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है. वह तीन राशि है मकर,कुंभ और मीन है.
राशियों पर ये होगा असर
मकरः मकर राशि जातक के ऊपर ग्रहण का प्रभाव नकारात्मक पड़ने वाला है. करियर में समस्या आ सकती है. नौकरी पेशा लोगों के लिए अपने ऑफिस से किसी से वाद विवाद हो सकता है. खर्च भी ज्यादा होने वाला है.
कुंभः कुंभ राशि जातक के ऊपर ग्रहण का प्रभाव नकारात्मक पड़ने वाला है चोट चपेट की संभावना है ज्यादा रहने वाली है. शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. पुरानी बीमारी वापस आ सकती है. सामाजिक छवि बिगाड़ सकती है.मान सम्मान पर चोट पहुंच सकता है.
मीनः मीन राशि के ऊपर ग्रहण का प्रभाव नकारात्मक रहने वाला है.परिवार में सुख शांति की कमी रहने वाली है. किसी बात को लेकर चिंता सता सकती है. मानसिक तनाव भी रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक हानि भी होने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 15:48 IST