हाइलाइट्स
ईष्ट देवता की पूजा करना बहुत जरूरी है.
ईष्ट देवता के रूठ जाने से जीवन में समस्याएं आती हैं.
Astro Tips For Debt : हर इंसान चाहता है कि वो अपना और अपने परिजनों का अच्छे से ध्यान रखे, लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां निर्मित होती हैं कि व्यक्ति किसी मजबूरी में आकर कर्ज लेता है और कुंडली में ग्रहों की स्थिति की वजह से वह कर्ज चुकाने में असमर्थ हो जाता है या फिर कई ऐसे कारण होते हैं, जिनकी वजह से इंसान को कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पाती. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक छोटा सा उपाय आपकी जिंदगी बदल सकता है. इस विषय में विस्तार से न्यूज़18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.
क्या हो सकता है कारण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति लगातार ईएमआई के बिल्स भर रहा है, दिन-ब-दिन उसका कर्ज कम होने का नाम नहीं ले रहा है और उसके घर में अनावश्यक तनाव हमेशा बना रहता है, लोग अक्सर बीमार पड़े रहते हैं, कोर्ट केस हो रहा है या किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो यह संकेत है कि आपके ईष्ट देवता आपसे नाराज हैं.
यह भी पढ़ें – 3 तरह के सपने बना सकते हैं आपको धनवान, 2 सपनों के संकेत माने जाते हैं अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
क्यों नाराज़ होते हैं ईष्ट देवता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऊपर बताई गई समस्याएं अगर आपके जीवन में आ रही हैं तो आपके ईष्ट देवता आपसे नाराज हैं और वे क्यों नाराज हैं क्योंकि आप उनकी नियमित रूप से पूजा नहीं कर रहे हैं. आपने उनको अपने मंदिर में स्थान नहीं दिया है. अगर आप अपने ईष्ट देवता के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपके घर के बड़े बुजुर्गों से आपको पूछना चाहिए कि आपके ईष्ट देवता कौन हैं. अगर उन्हें भी नहीं पता है तो एक सरल उपाय करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – वास्तु के अनुसार कैसा हो माता-पिता का रूम, 4 बातों का रखें ध्यान, रहेंगे हेल्दी और फिट
क्या करें उपाय
हमारे घर के बड़े बुजुर्गों में से कोई ना कोई तो ईष्ट देवता की पूजा करता ही होगा. अपने ईष्ट देवता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपको अपने घर के मंदिर में एक छोटा सा आईना रख देना है. जब भी आपके ईष्ट देवता आपके मंदिर में झांकेंगे तो उस आईने में खुद का प्रतिबिंब पाएंगे और उनको इस बात का यकीन हो जाएगा कि उनकी पूजा नियमित रूप से की जा रही है. ऐसा करने से आपके ऊपर उनकी कृपा बनी रहेगी. वे प्रसन्न होंगे और आपके जीवन में आ रहे सभी तरह के कष्ट दूर हो सकते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 09:43 IST