रंगों के महापर्व होली के सीजन में सियासी महासमर का भी ऐलान हो चुका है। ऐसे में फिजां में होली के रंगों के साथ ही चुनावी रंग भी छाया हुआ है। राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशी से लेकर टिकट के दावेदारों में भी होली को लेकर काफी उत्साह है। ऐसे में कई प्रत्याशी व दावेदार तो ज्योतिषियों की शरण में भी पहुंचने लगे हैं, वह पूछे रहे हैं कि पंडित जी, नीला, पीला, हरा, गुलाबी, बताइए किस रंग से होली खेलें, जो शुभ रहे। राशि के गृह स्वामी, गृह-नक्षत्रों की चाल को देखते हुए रंग काफी मायने रखते हैं।
जिस तरह से ज्योतिष राशि, गृह अनुसार रत्न पहनने की सलाह देते हुए, उसी तरह से किस रंग के कपड़े व किस रंग का प्रयोग किया जाए। ज्योतिषाचार्य आचार्य ब्रजेश शास्त्री ने बताया कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए अलग-अलग रंगों का विशेष महत्व होता है। वैसे तो होली रंगों का ही त्योहार है। फिर भी अगर ज्योतिष के नजरिए से निर्धारित रंग से संबंधित राशि के जातक होली खेलें तो वह ज्यादा फलदायक होता है।
लोकसभा चुनाव 2024: सपा-कांग्रेस यहां लड़ेगी अंतर कम करने की लड़ाई, बाद में जीत की ओर बढ़ेंगे कदम
दहन पर रात्रि 11:12 मिनट तक रहेगा भद्रा का साया
वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि इस बार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च प्रातः 09:55 मिनट से आरंभ होकर 25 मार्च को दोपहर 12:29 मिनट तक रहेंगी। इस बार भी होलिका दहन के दिन रविवार को चतुर्दशी तिथि समाप्त होते ही पूर्णिमा के साथ भद्रा का साया प्रातः 09:55 मिनट से प्रारंभ हो रहा है जो कि रात्रि 11:12 मिनट तक रहेगा। सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11:12 मिनट पर होगा। लोकाचार के अनुसार 11:12 से लेकर सोमवार की प्रातः सूर्योदय से पूर्व तक होलिका दहन कर सकते है।
किस राशि के जातक के लिए कौन सा रंग शुभ
मेष और वृश्चिक राशि
ज्योतिष के अनुसार मेष और वृश्चिक राशि के लोगों के स्वामी मंगल ग्रह माने जाते हैं इसलिए इनके लिए लाल रंग का इस्तेमाल शुभ होता है। वहीं, केसरिया और गुलाबी गुलाल का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। काले और नीले रंग के इस्तेमाल से बचें।
वृषभ और तुला राशि
ज्योतिष के अनुसार वृषभ और तुला राशि वालों के स्वामी शुक्र माने जाते हैं। उनकी शुभता पाने के लिए इन राशि वालों को सफेद, सिल्वर और मटमैले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, कोशिश करें कि हरे रंग के इस्तेमाल से बचें।
मिथुन और कन्या राशि
इन दोनों सशियों के स्वामी बुध ग्रह होते हैं। होली पर इनके लिए हरे रंग का इस्तेमाल करना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, कोशिश करें कि लाल, सतरंगी रंग के इस्तेमाल से बचें। ऐसा करने से आपको आर्थिक लाभ होगा।
कर्क और सिंह राशि
कर्क राशि वालों के स्वामी चंद्र देव माने जाते हैं इसलिए इनको सफ़ेद एवं सिल्वर रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं, सिंह राशि वाले लोगों के लिए नारंगी, पीले या लाल रंग का इस्तेमाल शुभ फल प्रदान करेगा।
धनु और मीन राशि
इन राशियों के स्वामी गुरु होते हैं। ऐसे में इनके लिए होली खेलते समय पीले और लाल रंग का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप नीले रंग के इस्तेमाल से बचें।
मकर और कुंभ राशि
इन राशियों के लिए काला, नीला, एवं ग्रे रंग का इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ साबित होगा। पीले रंग से बचाना चाहिए।