UP Top News Today 21 March 2024: अवधपुरी के भव्य-दिव्य-नव्य अयोध्या राम मंदिर में विराज रहे श्रीरामलला इस बार कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे। विरासत को सम्मान देने के भाव के साथ सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने कचनार के फूलों से बने गुलाल को खासतौर पर तैयार किया है।
होली पर आम यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों में खाली सीटों ब्योरा जारी किया गया है। इनमें तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें होली और होली के बाद की तारीखों में खाली सीटों की संख्या उपलब्ध कराई गई है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
बदायूं डबल मर्डर: आरोपी जाविद गिरफ्तार, बोला- जहां मर्डर हुआ उनसे अच्छे थे रिश्ते
बदायूं में आयुष और आहान के डबल मर्डर का फरार 25 हजार इनामी आरोपी जाबिद का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह खुद को बेकसूर बता रहा है। उसने वीडियो में लोगों से कहा कि हमारे बच्चों के परिवार से अच्छे ताल्लुकात थे। सब कुछ साजिद ने किया होगा, हम वहां नहीं थे। जब घटना के बारे में पता चला तो पुलिस के डर से दिल्ली भाग गया था। अब मुझे पुलिस के पास ले चलो।
बदायूं डबल मर्डर: आरोपी जाविद गिरफ्तार, बोला- जहां मर्डर हुआ उनसे अच्छे थे रिश्ते
कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे रामलला, वैज्ञानिकों ने तैयार किया खास गुलाल
अवधपुरी के भव्य-दिव्य-नव्य अयोध्या राम मंदिर में विराज रहे श्रीरामलला इस बार कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे। विरासत को सम्मान देने के भाव के साथ सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने कचनार के फूलों से बने गुलाल को खासतौर पर तैयार किया है। यही नहीं, वैज्ञानिकों ने गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर के चढ़ाए हुए फूलों से भी एक हर्बल गुलाल तैयार किया है।
कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे रामलला, वैज्ञानिकों ने तैयार किया खास गुलाल
होली पर घर जाना होगा आसान, इन 30 से ज्यादा विशेष ट्रेनों में सीटें खाली, बुकिंग शुरू, देखें लिस्ट
होली पर आम यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों में खाली सीटों ब्योरा जारी किया गया है। इनमें तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें होली और होली के बाद की तारीखों में खाली सीटों की संख्या उपलब्ध कराई गई है। रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विशेष गाड़ियों में खाली बर्थ और सीटें उपलब्ध है।
होली पर घर जाना होगा आसान, इन 30 से ज्यादा विशेष ट्रेनों में सीटें खाली, बुकिंग शुरू, देखें लिस्ट
बरेली कोर्ट जज ने सीएम योगी को बताया था दार्शनिक राजा, इलाहाबाद HC ने खारिज की टिप्पणी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को दार्शनिक राजा बताया गया था। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा एक फैसले में की गई टिप्पणियों को हटा दिया। जिला जज ने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रीस के दार्शनिक प्लेटो के कॉन्सेप्ट का सही उदाहरण हैं।
बरेली कोर्ट जज ने सीएम योगी को बताया था दार्शनिक राजा, इलाहाबाद HC ने खारिज की टिप्पणी
UP Weather: फिर आ सकती है बारिश, बर्फीली हवाएं बदलेंगी मौसम का रुख
इस त्योहार पर बादल भी होली खेल सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार छोटी होली से शुरू होने वाला बदलाव तीन दिनों तक कायम रह सकता है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी इसके प्रभाव में आ सकता है। बदलाव शनिवार से दिखाई दे सकता है। कई शहरों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
फिर आ सकती है बारिश, बर्फीली हवाएं बदलेंगी मौसम का रुख
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने पर जीएम को धमकाया, गुर्गों पर मुकदमा
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने पर कार कम्पनी के जनरल मैनेजर संजय मिश्र को धमकी दी गई है। आरोप है कि मुख्तार के गुर्गे शाहिद अंसारी उर्फ मो. जाफरी और नामवर ने धमकाया है। इन लोगों ने फोन कर गवाही देने के लिए मना किया था। संजय ने उनकी बात नहीं मानी और कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गवाही दे दी थी।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने पर जीएम को धमकाया, गुर्गों पर मुकदमा
यूपी की ये लोकसभा सीटें एक ही परिवार की झोली में जाती रहीं, मतदाताओं ने नहीं बदली आस्था
यूपी की कई लोकसभा सीटें किसी एक परिवार या खानदान के लिए आरक्षित सी हो गई हैं। इन इलाकों के वोटर किसी एक परिवार पर फिदा रहे हैं। यह सिलसिला दशकों से चल रहा है। हालांकि कई जगह सियासी आंधियों में विरासत के दीए की लौ को प्रभावित भी किया है। मगर यह तूफान भी रायबरेली, मैनपुरी जैसे किलों को कमजोर नहीं कर पाए।
यूपी की ये लोकसभा सीटें एक ही परिवार की झोली में जाती रहीं, मतदाताओं ने नहीं बदली आस्था
लोकसभा चुनाव 2024: VVIP क्षेत्र काशी की सीटों पर देश की निगाहें, पीएम मोदी से पहले ये रहे हैं सांसद
देश की निगाहें इस बार फिर से वीवीआईपी नेताओं के चुनाव मैदान में होने से काशी क्षेत्र की 13 लोकसभा सीटों पर रहेंगी। इस क्षेत्र की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से मैदान में होने की घोषणा के साथ ही देश के साथ ही समूची दुनिया यहां की गतिविधियों पर नजर रखेगी। वाराणसी के साथ ही प्रयागराज, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर जैसी सीटों का चुनाव सुर्खियों में रहने के आसार हैं।
लोकसभा चुनाव 2024: VVIP क्षेत्र काशी की सीटों पर देश की निगाहें, पीएम मोदी से पहले ये रहे हैं सांसद
एनड्रायड के फोटो फ्रेम एप पर सियासी टक्कर, मोदी फोटो फ्रेम एप एक लाख ने किया डाउनलोड
लोकसभा चुनाव में जमीनी टक्कर के अलावा एनड्रॉयड मार्केट में भी दिग्गजों की टक्कर चल रही है। लोग अपने पसंदीदा नेता के साथ भले ही फोटो न खिंचवा पाएं लेकिन प्ले स्टोर में मौजूद फोटो फ्रेम एप के जरिए पसंदीदा नेता के साथ फोटो लगा स्टेटस लगा रहे हैं। चुनाव के दौरान एनड्रायड मार्केट में भाजपा, कांग्रेस और सपा के फोटो फ्रेम एप तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
एनड्रायड के फोटो फ्रेम एप पर सियासी टक्कर, मोदी फोटो फ्रेम एप एक लाख ने किया डाउनलोड
गोरखपुर में छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, हंगामा, आक्रोशित लोगों ने नहीं उठने दिया शव
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठने दिया। नाराज लोग देर रात एक बजे शव गोला चौराहे पर ले आए और एसओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए गोला-कौड़ीराम-बड़हलगंज मार्ग जाम कर दिया।
गोरखपुर में छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, हंगामा, आक्रोशित लोगों ने नहीं उठने दिया शव
बागपत से सपा ने भी खोले पत्ते, मनोज चौधरी को उतारकर खेला जाट कार्ड
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बागपत लोकसभा सीट से मनोज चौधरी को उतारकर जाट कार्ड पर दांव खेला है। पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार छपरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके मनोज पंवार उर्फ मनोज चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। मनोज चौधरी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के परिवार के करीबी रहे हैं।
बागपत से सपा ने भी खोले पत्ते, मनोज चौधरी को उतारकर खेला जाट कार्ड
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।