होली पर आम यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों में खाली सीटों ब्योरा जारी किया गया है। इनमें तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें होली और होली के बाद की तारीखों में खाली सीटों की संख्या उपलब्ध कराई गई है। रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विशेष गाड़ियों में खाली बर्थ और सीटें उपलब्ध है। यात्री इन सीटों पर तत्काल और एडवांस में सीटों की बुकिंग करा सकते है। इनमें कई ट्रेनें लखनऊ से संचालित होने वाली है और ट्रेनें लखनऊ के रास्ते आवागमन करेंगी।
बनारस, टनकपुर की ट्रेनों में भी सीटें उपलब्ध
● बनारस से आनन्द विहार 26 मार्च को थर्ड एसी के 168 बर्थ उपलब्ध
● टनकपुर से दौराई 22, 25, 27 व 29 मार्च को सीटें खाली
● लालकुआं से राजकोट 24 और 31 मार्च कोमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर में सीटें खाली
गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई की ट्रेनों में सीटें उपलब्ध
● गोरखपुर से 24 मार्च को चलने वाली आनन्द विहार टर्मिनल के लिए विशेष ट्रेन में सेकेंड एसी में 79, थर्ड एसी में 614, स्लीपर में 164 बर्थ सीटें
● गोरखपुर से 31 मार्च को चलने वाली आनन्द विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली सेकेंड एसी में 36, थर्ड एसी में 454, चेयरकार में136 सीटें
● गोरखपुर से 22 मार्च को बांद्रा टर्मिनस के लिए चेयरकार में 1231 सीटें
● गोरखपुर से 29 मार्च को चलने वाली 05053 बांद्रा टर्मिनस के लिए विशेष गाड़ी में सेकेंर्ड श्रेणी चेयरकार में 1236 सीटें
● गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 05005 अमृतसर के लिए विशेष गाड़ी के थर्ड एसी में 162 बर्थ और चेयरकार में 359 सीटें
● गोमतीनगर से 22 मार्च को सिकंदरबाद विशेष ट्रेन नंबर में सेकेंड एसी में 22, थर्ड एसी में 210, स्लीपर में 398 बर्थ और चेयरकार में 144 सीटें
● गोमती नगर से 26 मार्च को सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07220 में सेकेंड एसी में 18, थर्ड एसी में 203, स्लीपर में 432 बर्थ
● गोमतीनगर से 21 मार्च को छपरा के लिए सेकेंड एसी में 29, थर्ड एसी 347, स्लीपर में 182 और चेयरकार में 363 सीट
● गोमतीनगर से 23 को छपरा के लिए सेकेंड एसी 15,थर्ड एसी में 282 बर्थ
तेजस का टिकट अब संजोकर रख सकेंगे
लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने होली पर तेजस से सफर करने वाले यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है। अब वह तेजस का टिकट बुक कराकर अपनी यादों को सालों तक संजोकर रख सकते हैं। यात्री ट्रेन के टिकटों के साथ अपनी पर्सनल फोटो एनएफटी पर लगा सकते हैं। जो डिजिटल टिकट का यह डाटा वर्षों तक डिजिटल फॉर्म में मौजूद रहेगा। इस नई व्यवस्था के बारे में आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया एनएफटी ट्रेन टिकटों के साथ पर्सनल एनएफटी के निर्माण की अनुमति देकर यात्रियों के यात्रा के अनुभवों को बढ़ाना है।
रोडवेज की एसी बसों में जगह, प्राइवेट बसें फुल
होली पर यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 21, 22, 23 व 24 मार्च को लखनऊ से कई शहरों के बीच चलने वाली एसी बसों में सीटों खाली है। यह बसें आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली, बरेली, सहारनपुर, देहरादून, बलिया, बनारस, गोरखपुर, प्रतापगढ़ रूट की है। इन बसों में ऑनलाइन या बस अड्डे के टिकट काउंटर से सीट बुक कराकर सफर को आसान बना सकते है। क्योंकि प्राइवेट बसों में सीटों की मांग ज्यादा होने पर किराया आसमान छू रहा है।
कल से शुरू होगी 305 अतिरिक्त रोडवेज बसें
होली पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक रोडवेज अतिरिक्त बसें उन रूटों पर चलाएंगे जहां, भीड़ ज्यादा है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से ऐसे 13 शहर चिन्हित किए हैं। जहां के लिए कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन से 305 अतिरिक्त बसे चलाई जाएंगी। यात्री वेबसाइट यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम या टोल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर जानकारी ले सकते है।