बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को रद्द कर दिया है। बता दें कि 15 मार्च को हुई फेज 3 की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया है। यह परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजि की गई थी। जानकारी के दे दें कि पेपर लीक होने के आरोपों के कारण बिहार लोक सेवा आयोग ने यह फैसला लिया है।
बाद में जारी होंगी एग्जाम डेट्स- बिहार लोक सेवा आयोग
जानकारी दे दें कि 15 मार्च को दो पालियों में हई इस परीक्षा को बिहार लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक होने के कारण रद्द किया है। बता दें दूसरी शिफ्ट में कई उम्मीदवारों को पहले ही आंसर मिल गए थे। 15 मार्च को हुई इस शिक्षक भर्ती परीक्षा को दूसरी शिफ्ट में कई उम्मीदवारों को एग्जाम से पहले ही आंसर मिल गए थे। आयोग के देरी से लिए गए इस फैसले से अभ्यर्थियों को बेहद परेशानी हुई, जिससे उनमें काफी गुस्सा है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।