UP Top News Today 20 March 2024: बदायूं में दो बच्चों के कातिल नाई के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद हालात अब नियंत्रण में हैं। मासूम बच्चों के कत्ल के बाद गुस्साई भीड़ ने आगजनी ओर तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने बच्चों के कत्ल के घंटे भर बाद ही कातिल नाई को एनकाउंटर में मार गिराया। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार की सुबह पुलिस ने इलाके में फ्लैगमार्च किया। इस बीच दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से ही शुरू होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई की इन आठ लोकसभा सीटों पर बुधवार 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और बुधवार 27 मार्च तक चलेगी। बीच में 25 मार्च को होली का त्योहार पड़ेगा, इसलिए उस दिन अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं होंगे।
ज्ञानवापी केस में आज एक बार फिर अदालत में सुनवाई होगी। वाराणसी प्रभारी जिला जज की कोर्ट में वर्ष 1991 के प्राचीन लार्ड विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग वाद को स्थानांतरित कर स्वयं सुनने की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी है। 24 जनवरी को लॉर्ड ज्योतिर्लिंग आदिविश्वेश्वर विराजमान की वादमित्र अधिवक्ता अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी की तरफ से आवेदन दिया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
दो बच्चों के कातिल साजिद का एनकाउंटर, पिता बोले- हैरान हूं…
बदायूं के सिविल लाइंस की बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम एक नाई ने घर में घुसकर तीसरी मंजिल पर खेल रहे दो मासूमों की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों बच्चे सगे भाई थे। आरोपी ने मझले भाई पर भी हमला किया लेकिन वह बचकर भाग निकला। मासूम बच्चों की हत्या की खबर फैली तो गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी।
दो बच्चों के कातिल साजिद का एनकाउंटर, पिता बोले- हैरान हूं…
साजिद के साथ जावेद भी था, आयुष और आहान के कत्ल में तलाश; वजह क्या थी
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार शाम को नाई का काम करने वाले साजिद ने पड़ोस के दो बच्चों आयुष और आहान का धारदार हथियार से कत्ल कर दिया। इस घटना के बाद से ही जिले में तनाव की स्थिति है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यूपी पुलिस ने मासूम बच्चों के कत्ल के कुछ घंटों के अंदर ही मुख्य आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मारा गिराया। लेकिन इस मामले में वह अकेला आरोपी नहीं है बल्कि उसका भाई जावेद भी इस हत्याकांड में शामिल था।
साजिद के साथ जावेद भी था, आयुष और आहान के कत्ल में तलाश; वजह क्या थी
चाय-समोसा की कीमत 10-10 रुपये तय, इतने लाख किराए पर मिलेगा हेलीपेड
चुनाव आयोग के निर्देश पर आगरा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के खर्च की दरें भी तय कर दी हैं। इस बार 10 रुपये की चाय तो 10 रुपये का समोसा मिलेगा। 150 रुपये प्रति किलो जलेबी की दर रखी गई है। सिंगल नॉन एसी कमरों की दर 1150 और डबल बेड की कीमत 1550 रुपये निर्धारित की गई है।
चाय-समोसा की कीमत 10-10 रुपये तय, इतने लाख किराए पर मिलेगा हेलीपेड
इस मंडल में आधी आबादी की चुटकी भर हिस्सेदारी, 8 ने खेली MP में पारी
आज भले ही महिलाएं हर क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़ रही हों, धरती से लेकर अंबर तक अपनी काबलियत का लोहा मनवा रही हों। इसके बावजूद राजनीति में उन्हें वह मुकाम नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वे हकदार हैं। मुरादाबाद मंडल में तो कम से कम ऐसा ही है। यह पूरा मंडल ही महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने में बहुत पीछे है।
इस मंडल में आधी आबादी की चुटकी भर हिस्सेदारी, 8 ने खेली MP में पारी
रामनवमी पर अयोध्या में रामभक्तों के लिए होगी विशेष व्यवस्था, ये हैं तैयारियां
‘चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं, मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है, सब कुछ सरकार तुम्हई से है…’ के मधुर भजन के साथ श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने रामलला के अत्यंत मनोहारी व सुंदर झांकी का वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया है। इस वीडियो में गाये गये भजन के साथ रामलला की अलौकिक छवि हर किसी भक्त को मंत्रमुग्ध करने वाली है।
रामनवमी पर अयोध्या में रामभक्तों के लिए होगी विशेष व्यवस्था, ये हैं तैयारियां
इस बार बेटे के रणक्षेत्र में ओमप्रकाश राजभर के कौशल का कठिन इम्तिहान
बीते लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा का साथ छोड़ने के बाद अब साथ आए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को पूर्वांचल की घोसी सीट बमुश्किल हासिल हुई है। पहले मंत्रिमंडल में जगह पाना और फिर अपने समाज के बीच लौट कर पुरानी साख या यूं कहें आधार पाने की जद्दोजहद। कुल मिलाकर घोसी लोकसभा सीट से अपने बड़े बेटे डा. अरविंद राजभर को लड़ाने वाले सुभासपा प्रमुख के दावे इस बार कसौटी पर होंगे।
इस बार बेटे के रणक्षेत्र में ओमप्रकाश राजभर के कौशल का कठिन इम्तिहान
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और रिटायर आईएएस लोकायुक्त जांच में दोषी
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रसाद प्रजापति और रिटायर आईएएस अधिकारी गुरदीप सिंह खनन भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए गए। उनके खिलाफ लोकायुक्त की जांच में नुकसान की भरपाई के लिए वसूली करने की सरकार से संस्तुति की गई है। दरअसल लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और पूर्व प्रमुख सचिव खनन गुरदीप सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और रिटायर आईएएस लोकायुक्त जांच में दोषी
एक तरफा प्यार में हुआ फेल तो पेट्रोल पम्प के पास रखा बम, ये थी साजिश
आगरा में वायु विहार मार्ग (जगदीशपुरा) पर पेट्रोल पंप और रेलवे फाटक के निकट बम धमाके की साजिश रची गई थी। मार्बल के बाक्स में बम बनाकर एक खोखे के नीचे रखा गया। खोखा संचालक की सूचना पर पुलिस पहुंची। रास्ता बंद करा दिया। बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कराया। पुलिस ने चंद घंटे में बम रखने वाले गया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। एकतरफा प्यार में उसने बम लगाया था।
एक तरफा प्यार में हुआ फेल तो पेट्रोल पम्प के पास रखा बम, ये थी साजिश
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।